28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवराज की मां टीम में बेटे को जगह नहीं मिलने से निराश, कप्तान कोहली के बारे में ये कहा

युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने पिछले दिनों एक टीवी इंटरव्यू में बेटे को टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर निराशा जाहिर किया है

2 min read
Google source verification
yuvraj singh

नई दिल्ली।युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने पिछले दिनों एक टीवी इंटरव्यू में बेटे को टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर निराशा जाहिर किया है।युवराज सिंह के सेलेक्शन को लेकर तमाम तरह की अटकलों के बीच उनकी मां ने कप्तान विराट और युवराज की दोस्ती के बारे में बयान देकर सभी अटकलों पर रोक लगा दिया है ।

कोहली ने हमेशा युवराज को मदद किया है -
युवराज सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में न शामिल किए जाने को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच उनकी माँ ने कप्तान विराट कोहली का बचाव किया है। युवराज सिंह की माँ शबनम सिंह ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हमेशा ही उनके बेटे युवराज सिंह की मदद की है और अगर फिटनेस को लेकर उनकी जागरूकता सराहनीय है। हालांकि शबनम सिंह ने अपने बेटे को टीम में नहीं लिये जाने से हुई निराशा भी जाहिर की। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि युवराज सिंह को फिटनेस टेस्ट में खरे न उतरने की वजह से ही टीम में नहीं लिया गया।


मेहनत से उम्र की बाधा को तोड़ देगा मेरा युवी -
शबनम सिंह ने आगे कहा कि उम्र युवी के आड़े आ रही है लेकिन मुझे भरोसा है कि वो अपनी मेहनत से इसे हासिल कर लेगा।” शबनम सिंह ने कहा कि युवराज सिंह की फिटनेस पहले से बेहतर हुई है और टीम के मौजूदा फिटनेस स्तर को जल्द हासिल कर लेंगे। शबनम सिंह ने कहा कि युवराज सिंह कब तक खेलेंगे इसका फैसला सिर्फ युवराज को करने का हक़ है, किसी और को नहीं। युवराज अपनी मेहनत से जल्द ही टीम में वापस लौटेगा मुझे भरोसा है ।

इस मामले में युवराज की परिवार को कोर्ट से लगा झटका -
दरअसल सिक्सर किंग युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह और उनके पत्नी के बीच सब कुछ बहुत सही नहीं चल रहा है ।जोरावर और उनके पत्नी के बीच की आपसी विवाद को मीडिया में अक्सर देखा ,पढ़ा और सुना जाता है । युवराज और उनके मां सबनम सिंह ने 2015 में याचिका दायर करते हुए पंजाब और हरियाणा के हाई कोर्ट में यह बयान दिया था कि जोरावर के ससुराल वाले उनके परिवार की साख पर बट्टा लगाना चाहते हैं, वो हमारे परिवार की इज्जत को खराब करना चाहते हैं।

इसलिए मेरे परिवार से जुड़े निजी मुद्दे पर किसी भी तरह के मीडिया कवरेज पर रोक लगाया जाना चाहिए । युवराज सिंह, उनकी मां शबनम सिंह और जोरावर सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर उनके पारिवारिक मसले पर मीडिया की दखलअंदाजी का आरोप लगाते हुए प्रतिबंध लगाने की मांग की थी ।

ये भी पढ़ें

image