
युवराज सिंह का अहम बयान
भारतीय क्रिकेट टीम में युवराज सिंह का योगदान शानदार रहा। अपने करियर में युवराज ने कई ऐतिहासिक पारियां खेली। एक ऐसी पारी युवराज की रही थी जो हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। साल 2014 के T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में युवराज तेजी से बैटिंग नहीं कर पाए थे। टीम इंडिया को भी हार का सामना करना पड़ा था। अब पहली बार युवराज सिंह ने अपनी इस धीमी पारी पर बयान दिया है।
टीम इंडिया को फाइनल में मिली थी करारी हार
2014 का T-20 वर्ल्ड कप भारत के लिए शानदार रहा था। फाइनल में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। खासतौर पर बल्लेबाजों का ज्यादा योगदान नहीं रहा। टीम 20 ओवरों में सिर्फ 130 रन ही बना पाई थी। युवराज सिंह ने इस मुकाबले में 21 गेंदों में 11 रन बनाए थे और इस बात के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। भारतीय फैंस ने भी इस बात पर काफी गुस्सा जताया था।
युवराज सिंह ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
न्यूज 18 को हाल ही में युवराज सिंह ने अपना इंटरव्यू दिया। इस पारी के बारे में उन्होंने कहा कि, T-20 वर्ल्ड कप के दौरान मेरा आत्मविश्वास गिरा हुआ था। मुझे ड्राफ भी किया जा सकता था। मुझे टीम मैनेजमेंट की तरफ से भी कोई सपोर्ट नहीं मिला। मैं गेंद में प्रहार तक नहीं कर पा रहा था। ऑफ स्पिनर के ऊपर भी हमला नहीं कर पाया। मैंने आउट होने की कोशिश की लेकिन वो भी नहीं हो पाया। सभी को इसके बाद लगा था कि मेरा करियर खत्म हो गया। शायद ये बात मुझे भी लगी थी। आपके जीवन में ये सब चीजें होती रहती है और हमेशा इन्हें स्वीकार करना चाहिए।
Published on:
30 Apr 2022 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
