19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“मेरा आत्मविश्वास काफी गिरा हुआ था”-Yuvraj Singh ने 2014 T20 वर्ल्ड कप में धीमी पारी को लेकर किया खुलासा

साल 2014 के T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में युवराज सिंह ने काफी धीमी पारी खेली थी। युवराज के ऊपर इसके बाद कई तरह के आरोप लगे थे। जानिए अब युवराज ने अपनी इस धीमी पारी पर क्या बयान दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
yuvraj singh opens about his innings 2014 t20 wc

युवराज सिंह का अहम बयान

भारतीय क्रिकेट टीम में युवराज सिंह का योगदान शानदार रहा। अपने करियर में युवराज ने कई ऐतिहासिक पारियां खेली। एक ऐसी पारी युवराज की रही थी जो हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। साल 2014 के T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में युवराज तेजी से बैटिंग नहीं कर पाए थे। टीम इंडिया को भी हार का सामना करना पड़ा था। अब पहली बार युवराज सिंह ने अपनी इस धीमी पारी पर बयान दिया है।


टीम इंडिया को फाइनल में मिली थी करारी हार

2014 का T-20 वर्ल्ड कप भारत के लिए शानदार रहा था। फाइनल में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। खासतौर पर बल्लेबाजों का ज्यादा योगदान नहीं रहा। टीम 20 ओवरों में सिर्फ 130 रन ही बना पाई थी। युवराज सिंह ने इस मुकाबले में 21 गेंदों में 11 रन बनाए थे और इस बात के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। भारतीय फैंस ने भी इस बात पर काफी गुस्सा जताया था।


युवराज सिंह ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

न्यूज 18 को हाल ही में युवराज सिंह ने अपना इंटरव्यू दिया। इस पारी के बारे में उन्होंने कहा कि, T-20 वर्ल्ड कप के दौरान मेरा आत्मविश्वास गिरा हुआ था। मुझे ड्राफ भी किया जा सकता था। मुझे टीम मैनेजमेंट की तरफ से भी कोई सपोर्ट नहीं मिला। मैं गेंद में प्रहार तक नहीं कर पा रहा था। ऑफ स्पिनर के ऊपर भी हमला नहीं कर पाया। मैंने आउट होने की कोशिश की लेकिन वो भी नहीं हो पाया। सभी को इसके बाद लगा था कि मेरा करियर खत्म हो गया। शायद ये बात मुझे भी लगी थी। आपके जीवन में ये सब चीजें होती रहती है और हमेशा इन्हें स्वीकार करना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग