12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 सीनियर दिग्गज खिलाड़ी जिनका करियर विराट कोहली की कप्तानी में तबाह हो गया!

विराट कोहली को टीम इंडिया के अच्छे कप्तानों में गिना जाता है। उनकी कप्तानी में कुछ खिलाड़ियों का करियर बन गया लेकिन कुछ का खराब हो गया। आइए ऐसे ही दो दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं।

2 min read
Google source verification
yuvraj singh suresh raina carrier end virat kohli captaincy team india

विराट कोहली रहे शानदार कप्तान

विराट कोहली लंबे वक्त तक टीम इंडिया के कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में कई खिलाड़ियों का करियर बना और कई खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो गया। कुछ सीनियर खिलाड़ी भी रहे जिनका करियर खराब हो गया। शायद उनकी फिटनेस और फॉर्म की वजह से हुआ लेकिन कप्तान विराट कोहली थे। फिटनेस की वजह से भी कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा। आपको ऐसे ही दो खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

1) सुरेश रैना

आप सभी को पता है कि धोनी की कप्तानी में रैना ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया। धोनी ने रैना को बहुत मौके दिए इस वजह से ये हो पाया। रैना ने टीम इंडिया को अपने दम पर कई मैच जिताए। रैना ने धोनी की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कोहली की कप्तानी में कुछ नहीं कर पाए। कोहली की कप्तानी में वो सिर्फ 542 रन ही बना पाए। थोड़ा बहुत फिटनेस भी रैना की खराब हो गई थी। इस वजह से वो बाहर हो गए। रैना का करियर इसके बाद खराब हो गया और वो टीम से ड्राप हो गए। रैना फिर IPL में ही नजर आए।

ये भी पढ़ें- 50 कैच, 100वीं पारी, फ्लॉप होने के बाद भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में विराट कोहली ने जड़ा 'शतक'


2) युवराज सिंह

युवराज का टीम इंडिया के लिए योगदान कोई नहीं भूल सकता है। उन्होंने जो कारनामे किए है वो लाजवाब है। आज भी फैंस उनकी पारियों को याद करते हैं। धोनी की कप्तानी में युवराज हमेशा छाए रहे लेकिन फिर फेल हो गए। धोनी के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बने। विराट कोहली की कप्तानी में युवराज कुछ नहीं कर पाए। युवराज पहले लगातार ऑलराउंडर प्रदर्शन करते थे लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में वो ये नहीं कर पाए। लगातार वो फेल रहे और इसके चलते उन्हें रिटायरमेंट लेना पड़ा।

स्पोर्ट्स से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारी सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Patrika पर पाएं।