
टी 20 क्रिकेट में सबसे धीमी पारी खेलने वाले बल्लेबाज।
टी20 क्रिकेट फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। फटाफट खेले जाने वाले इस क्रिकेट में अपने कई आतिशी पारी देखी होंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं, ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनके नाम सबसे धीमी पारी खेलने का शर्मनाक रिकॉर्ड शामिल है। इस लिस्ट में एक भारतीय दिग्गज का नाम भी आता है।
लेंडल सिमंस –
करेबियाई बल्लेबाज लेंडल सिमंस टी20 के सबसे अच्छे सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। वे लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन 2021 में यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने अपने करियर की सबसे धीमी पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 35 गेंद पर मात्र 16 रन बनाए।
आलोक कपाली –
बांग्लादेश के ऑलराउंडर आलोक कपाली का नाम इस लिस्ट में टॉप पर आता है। उन्होंने 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्डकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 35 गेंदों पर मात्र 40 की स्ट्राइक रेट से 14 रन की धीमी पारी खेली थी।
युवराज सिंह –
इस लिस्ट में यह नाम सबसे ज्यादा चौंकने वाला है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंद पर 6 सिक्स मारने वाले इस दिग्गज ने टी20 करियर की सबसे धीमी पारी भी खेली है। युवराज ने पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में 2016 एशिया कप मैच के दौरान 32 गेंदों में 43.75 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 14 रन बनाए थे। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी20 में खेली गई सबसे धीमी पारी है।
माजिद हक –
2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्डकप में स्कॉटलैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर माजिद हक ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे धीमी पारी खेली थी। वो 31 गेंदों में 45.16 के स्ट्राइक रेट से केवल 14 रन ही बना पाए थे। माजिद एक गेंदबाज हैं। इसलिए उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद करना सही नहीं था लेकिन, बतौर गेंदबाज खेलते हुए भी उन्होंने बहुत धीमी गति से रन बनाये। जिसके स्कॉटलैंड को उस मैच में हार मिली।
Published on:
05 Jun 2022 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
