
नई दिल्ली। यूं तो रोहित शर्मा हमेशा ही अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। लेकिन इन दिनों उनकी चर्चाएं कुछ ज़्यादा ही बढ़ गई है। बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। बतौर कप्तान न सिर्फ रोहित भारत को मैच जिता रहे हैं, बल्कि ताबड़तोड़ रन भी बना रहे हैं। श्रीलंका के साथ जारी मौजूदा सीरीज़ में जहां रोहित ने विश्व के सबसे तेज़ टी-20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। तो वहीं वनडे सीरीज़ में रोहित ने करियर का तीसरा दोहरा शतक भी ठोक डाला।
13 दिसंबर, जिस दिन रोहित ने दोहरा शतक मारा था, उसी दिन रोहित शर्मा और ऋतिका सजदेह की शादी की सालगिराह भी थी। तो आज हम आपको रोहित शर्मा और ऋतिका की ज़िंदगी के जुड़ा एक दिलचस्प वाक्या बताने जा रहे हैं। बता दें कि रोहित और ऋतिका की मुलाकात युवराज सिंह ने कराई थी। पहली मुलाकात के बाद युवराज ने रोहित शर्मा को ऋतिका से दूर रहने की सलाह दी थी। युवराज ने रोहित को कहा था कि ऋतिका उनकी बहन हैं, इसलिए वो उनसे दूर ही रहें। हालांकि युवराज की सलाह मज़ाक के तौर पर दी गई थी। बताते चलें कि ऋतिका युवराज को आज के समय में भी राखी बांधती हैं। युवी को ऋतिका के रिश्ते को देखा जाए तो उस हिसाब से रोहित युवी के जीजा लगेंगे। हालांकि ऋतिका युवी की मुंह बोली बहन हैं।
बता दें कि ऋतिका इस मुलाकात के बाद रोहित शर्मा की मैनेजर बन गई थीं। जिसके बाद दोनों के बीच की करीबियां बढ़ती चली गईं। पहले ये दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर बाद में एक-दूसरे को डेट करने लगे। रिलेशनशिप में वक्त गुज़ारने के बाद दोनों ने 13 दिसंबर 2015 को शादी कर ली थी। दोनों एक साथ काफी खुश हैं, और ज़िंदगी के हसीन लम्हों को जी रहे हैं।
Published on:
23 Dec 2017 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
