15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी टीचर को ही दिल दे बैठे चहल, ऐसे शुरू हुई धनश्री संग उनकी लव स्टोरी

भारतीय क्रिकेट टीम के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। चहल अपना दिल धनश्री वर्मा को दे बैठे थे जो अब उनकी पत्नी हैं।

2 min read
Google source verification
chahal_love_story.jpg

युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है।

Yuzvendra chahal dhanashree love story: फैंस हमेशा अपने पसंदीदा खिलाड़ी की पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने के किए बेताब रहते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। चहल अपना दिल धनश्री वर्मा को दे बैठे थे जो अब उनकी पत्नी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं धनश्री उन्हें कब और कैसे मिलीं ?

यह कहानी पहले लॉकडाउन के दौरान की ही है। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था। उन दिनों सब कुछ पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। ऐसे में कई खिलाड़ी अपने आप को व्यस्त रखने के लिए कुछ ना कुछ नया कर रहे थे। उसी दौरान टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कुछ ऑनलाइन क्लासेस ले ली और उन्हें अपनी एक टीचर से प्यार हो गया। ये टीचर कोई और नहीं बल्कि धनश्री वर्मा ही थीं।

ऑनलाइन क्लास के दौरान ही दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और वह रिलेशनशिप में आ गए। मात्र 3 महीने के रिलेशन के बाद ही दोनों ने सगाई करने का फैसला लिया। इसके बाद चहल-धनश्री ने अगस्त 2020 में सगाई की और दिसंबर 2020 में दोनों शादी कर ली।

युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा काफी चर्चित कपल हैं। धनश्री वर्मा डांस कोरियोग्राफर और एक डेंटिस्ट भी हैं। धनश्री का डांस से रिलेटेड एक यूट्यूब चैनल है, इस चैनल पर 26 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करती हैं।दोनों अक्सर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते भी दिखा देते हैं।

बता दें इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने 17 मैचों में 27 विकेट लिए हैं। वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं। इस सीजन उन्होंने पर्पल कैप भी जीता। वे आईपीएल में पर्पल कैप जीतने वाले तीसरे स्पिनर हैं।