8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जहीर खान और इशांत शर्मा के टेस्ट आंकड़े देख चकरा जाएगा दिमाग, करियर में 5 गजब संयोग

जहीर और इशांत के भी अपने टेस्ट करियर में समान संख्या में 11-11 बार पारी में 5 विकेट हॉल और 1 बार मैच में 10-10 विकेट लेने का कारनामा किया।दोनों तेज गेंदबाजों ने टेस्ट में कुल 311-311 विकेट लिए हैं। घरेलू मैदान पर दोनों ने समान रूप से 104-104 और भारत से बाहर 207-207 विकेट अपने नाम किए।  

less than 1 minute read
Google source verification
ishant_sharma_zaheer_khan.png

Zaheer khan and Ishant sharma test record: भारतीय टेस्ट क्रिकेट में जब भी महान तेज गेंदबाजों का जिक्र होगा जहीर खान और इशांत शर्मा का नाम जरूर आयेगा। ईशांत शर्मा लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। 34 वर्षीय ईशांत ने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर 2021 में खेला, जो टेस्ट था। वहीं ज़हीर खान रिटायर हो चुके हैं। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट आंकड़े हैरान करने वाले हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ये दोनों दिग्गज कमेंट्री करते नज़र आए। इस दौरान इन दोनों के टेस्ट करियर के 5 आंकड़े दिखाए गए, जिनमें गजब का संयोग था। आपको जानकार हैरानी होगी, इन दोनों के काफी आंकड़े समान हैं।

ईशांत ने साल 2007 में टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने अब तक 105 टेस्ट में खेले हैं, जिसमें 311 विकेट चटकाए। ईशांत ने 11 बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर 104 और विदेश में 207 विकेट झटके हैं। वहीं, 44 वर्षीय जहीर के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने कुल 92 टेस्ट खेले। जहीर ने इस दौरान 311 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने भी 11 बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट हासिल किया। जहीर ने भी भारत में 104 और भारत के बाहर 207 टेस्ट विकेट लिए।

जहीर ने 165 पारियों में गेंदबाजी करते हुए अपने करियर में 32.94 की औसत और 3.27 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी। दूसरी ओर, इशांत ने 188 पारियों में 32.40 की औसत और 3.15 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी। जहीर ने 2015 में अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया था। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2002 और वनडे विश्व कप 2011 की विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे।