
zak crawley was nervous before century
साउथेम्पटन : पाकिस्तान के खेलने चल रहे तीसरे टेसट के पहले दिन इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बल्लेबाज जैक क्रॉवले (Zak Crawley) ने शानदार नाबाद 171 रन बनाए। वह अब भी विकेट पर टिके हैं और अपने दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। क्रॉवले का यह पहला शतक है। इस पर बात करते हुए क्रॉवले ने कहा कि पहला शतक बनाना आसान नहीं रहा। 90 रन बनाने के बाद वह बेहद नर्वस थे, लेकिन जोस बटलर (Jos Butler) से उन्हें शतक बनाने में मदद मिली। उनके साथ बल्लेबाजी करने के कारण वह इस फॉर्मेट में अपना शतक जड़ने में कामयाब रहे। बता दें पहले दिन इंग्लैंड ने पहले दिन चार विकेट पर 332 रन बनाए थे। क्रॉवले के साथ बटलर 87 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दोनों के बीच 200 रनों की साझेदारी
क्रॉवले के करियर का यह आठवां टेस्ट है। 22 साल के क्रॉवले ने मैच के पांचवें ओवर में क्रीज पर कदम रखा था। क्रॉवले ने पहले दिन के 171 रन की नाबाद पारी के दौरान 269 गेंदों का सामना किया और 19 चौके लगाए। वहीं बटलर ने 148 गेंद पर 87 रन बनाए। इस दौरान वह अब तक सात चौके और दो छक्के लगाए। ये दोनों अब तक 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर चुके हैं। इन दोनों की शानदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड काफी मजबूत स्थिति की तरफ बढ़ रहा है। क्रॉवले और बटलर जब बल्लेबाजी करने आए थे तब इंग्लैंड की स्थिति कोई बहुत अच्छी नहीं थी। वह 127 रन पर चार विकेट गंवा चुका था, लेकिन स्टंप तक इन दोनों ने 205 रनों की साझेदारी कर डाली और यह जोड़ी अब भी क्रीज पर सलामत है।
क्रॉवले बोले, 91 रन पर घबरा रहे थे
जैक क्रॉवले ने कहा कि जब वह लगभग 91 रन पर पहुंचे, तब से शतक लगाने तक वह सच में नर्वस थे। उन्होंने कहा कि हालांकि जोस बटलर इसका पता नहीं चला। इसकी वजह शायद यह थी कि वह अपनी घबराहट अच्छे से छिपा रहे थे। क्रॉवले ने कहा कि जोस के साथ बल्लेबाजी करना आसान है। वह बहुत शांत दिमाग के हैं और आपको हमेशा सतर्क रहने के लिए कहते हैं। क्रॉवले ने कहा कि हम अच्छी साझेदारी बनाने में कामयाब रहें। क्रिकेट के मैदान पर यह उनका सबसे सुखद अहसास है। उम्मीद है कि ऐसा और होगा।
Updated on:
22 Aug 2020 04:48 pm
Published on:
22 Aug 2020 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
