
3 मैच में नाबाद 370 रन: ODI क्रिकेट में जमकर बोल रहा है इसका बल्ला, जाने कितने और बनाएगा
नई दिल्ली।फखर जमान (नाबाद 210) के ऐतिहासिक दोहरे शतक के बाद शादाब खान (28 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने शुक्रवार को मेजबान जिम्बाब्वे को 244 रनों से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान की रनों के लिहाज से वनडे में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। उसने इससे पहले 2015 में आयरलैंड को 255 रनों से हराया था। आपको बता दें कि इस मैच में तूफानी पारी खेलने वाले फखर जमान पिछल तीन मैचों से नाबाद हैं। उन्होंने अपने पिछले कुछ मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है।
फखर जमान के पिछले 3 ODI मैच
फखर जमान पिछले तीन मैचों में 309 गेंदों का सामना करके 370 रनों पर नाबाद हैं। इस दौरान उन्होंने एक नाबाद 210 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली है, एक नाबाद 117 रनों की शतकीय पारी खेली है और एक नाबाद 43 रनों की पारी खेली है। इन मैचों में उन्होंने 48 चौके लगाए हैं और 5 छक्के। इन तीनों ही मैचों में उन्होंने पाकिस्तान को जीत दिलाई है साथ ही इन नाबाद पारियों से पहले उन्होंने 60 रन की पारी भी खेली थी।
जमान ने जड़ा दोहरा शतक
पाकिस्तान ने एक विकेट पर 399 रन का वनडे का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। जमान ने 156 गेंदों पर 24 चौके और पांच छक्के लगाए। जमान वनडे इतिहास में दोहरा शतक बनाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने हैं। जमान इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने चेन्नई में 1996 में भारत के खिलाफ 194 रन बनाए थे।
पाकिस्तान ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत
पाकिस्तान ने एक विकेट पर 399 रन का वनडे का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया और फिर जिम्बाब्वे को 42.4 ओवर में 155 रन पर समेट दिया। जिम्बाब्वे की ओर से डोनाल्ट ट्रिपानो ने 71 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए। इसके अलावा एल्टन चिगुम्बुरा ने 37, कप्तान हेमिल्टन मसकादजा ने 22 और पीटर मूर ने 20 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शदाब के अलावा उस्मान खान और फहीम अशरफ को दो-दो जबकि जुनैद खान और शोएब मलिक को एक- एक विकेट मिले।
Published on:
21 Jul 2018 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
