क्रिकेट

ZIM vs SA 1st Test : दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 251 के स्कोर पर ऑलआउट कर बनाई बढ़त

ZIM vs SA 1st Test: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स पर दक्षिण अफ्रीका ने 216 रन की बढ़त बना मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है।

2 min read
Jun 29, 2025
Sean Williams (Photo Credit- IANS)

ZIM vs SA 1st Test : जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को स्टंप्स पर दक्षिण अफ्रीका ने 216 रन की बढ़त बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। टोनी डे जॉर्जी 22 और वियान मुल्डर 25 रन पर नाबाद हैं। मैथ्यू ब्रीत्जके एक रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले जिम्बाब्वे की पहली पारी सीन विलियम्स के 137 रन के बावजूद 251 रन पर सिमट गई। कप्तान क्रेग एर्विन 36 रन बनाकर दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे। सात बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सके। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 167 रन की बढ़त मिली। दक्षिण अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर ने चार, कप्तान केशव महाराज ने दो और कोडी यूसुफ ने तीन विकेट लिए।

केशव महाराज ने क्रेग एर्विन के रूप में मैच का अपना पहला विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए। दक्षिण अफ्रीका के लिए 200 टेस्ट विकेट लेने वाले वह पहले स्पिनर हैं। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी पहले दिन के स्कोर नौ विकेट पर 418 रन पर ही घोषित कर दी। दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना पहला ही टेस्ट खेल रहे 19 साल के लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने 160 गेंद पर 153 रन की पारी खेली। इसके अलावा कॉर्बिन बॉश ने नाबाद 100 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने भी 51 रन की पारी खेली थी।

दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ एक विकेट गंवाया है और उसकी बढ़त 216 रन की हो चुकी है। अगर उसकी बढ़त 400 रन के ऊपर चली गई तो जिम्बाब्वे के लिए मुश्किल हो सकती है। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी केशव महाराज कर रहे हैं। नियमित कप्तान टेंबा बावुमा इंजरी की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

Also Read
View All

अगली खबर