
India vs Zimbabwe, 1st T20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला हरारे स्पोटर्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मुक़ाबले में भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई की फिरकी के सामने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये और भारत के सामने मात्र 116 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए हैं। टीम के चार बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली। लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। विकेट कीपर क्लाइव मडेंडे ने सबसे ज्यादा 25 गेंद पर चार चौके की मदद से नाबाद 29 रन बनाए। उनके अलावा डायोन मायर्स ने 22 गेंद पर 23, ब्रायन बेनेट ने 15 गेंद पर 23 और ब्रायन बेनेट ने 22 गेंद पर 21 रनों का योदगान दिया।
भारत के लिए रवि बिश्नोई ने जोरदार गेंदबाजी की और चार ओवर में मात्र 13 रन देकर चार विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने दो ओवर मेडन भी फेंके। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने दो, आवेश खान और मुकेश कुमार ने एक - एक विकेट झटके।
Updated on:
06 Jul 2024 06:24 pm
Published on:
06 Jul 2024 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
