19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT रुड़की के प्रोफेसरों पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज, शोध छात्रा ने लगाया संगीन आरोप

पीड़ित छात्रा का आरोप है कि इस मामले की शिकायत डायरेक्टर से भी की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
iit rurdki

IIT रुड़की के प्रोफेसरों पर छेड़छाड़ का मामला, शोध छात्रा ने लगाया संगीन आरोप

रुड़की: आईआईटी रुड़की के दो प्रोफेसरों के खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है। शोधार्थी छात्रा ने प्रोफेसरों पर संगीन आरोप लगाया है। प्रोफेसरों पर एससी-एसटी एक्ट का भी केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा इसमें 6 अन्य पर भी मामला दर्ज किया गया है। हरिद्वार एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने कहा कि इस मामले पर एसआईटी गठित की गई है। इसमें प्रोफेसरों के खिलाफ आरोप सत्य पाए गए हैं। एसएसपी अग्रवाल ने कहा कि जांच में अगर इस मामले में अन्य लोग शामिल होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

छात्रा ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

आईआईटी रुड़की में शोध कर रही छात्रा ने यौन उत्पीड़न और जातिगत भेदभाव का आरोप लगाते हुए 14 दिसंबर को सिविल लाइंस कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। छात्रा ने संस्थान के प्रोफेसर पी.गोपीनाथ और प्रो विकास पुर्थी समेत अन्य के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो सालों से हमारे साथ ये स्थिति बनी हुई है। साथ ही जातिगत शब्दों के साथ अपमनाति किया गया है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि इस बारे में संस्थान के डायरेक्टर और डीन को भी जानकारी दी गई। लेकिन उन्होंने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। महिला सेल में इसे भेजकर टालने की कोशिश की गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है।