14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shopian Rape Case: जम्मू-कश्मीर के 2 डॉक्टर बर्खास्त,पाकिस्तान के कहने पर गढ़े दुष्कर्म, हत्या के झूठे सबूत…42 दिनों तक सुलगती रही घाटी

Shopian Rape Case: साल 2009 में हुए शोपियां रेप - हत्याकांड़ मामले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है। जिसके बाद जम्मू - कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने दो डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Shopian Rape Case

Shopian Rape Case

Shopian Rape Case: जम्मू - कश्मीर सरकार ने बृहस्पतिवार यानी 22 जून को साल 2009 में हुई शोपियां रेप केस में पाकिस्तानी संगठन के कहने पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ और फर्जी सबूत बनाने के आरोप में दो डॉक्टरों को बर्खास्त किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इस घटना के 14 साल बाद मामले के पीछे की साजिश का बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद दो डॉक्टरों पर कार्रवाई की गई है।

वरिष्ठ अधिकारी ने दी ये जानकारी
एनडी टीवी को एक वरिष्ठ अधिकारी को बताया, साल 2009 में शोपियां की आसिया और नीलोफर की डूबने से मौत हो गई थी, जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत साबित करने में पाकिस्तान के साथ सक्रिय रूप से काम वाले डॉ. बिलाल अहमद दलाल और डॉ. निगहत शाहीन चिल्लो को बर्खास्त कर दिया गया है। इन पर सबूतों के साथ हेरफेर और गलत सबूत गढ़ने का भी आरोप है।

अनुच्छेद 311 के तहत दोनों पर हुई कार्रवाई
बता दें कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के बाद संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत दोनों चिकित्सकों पर कार्रवाई की है। सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में कहा कि डॉ. चिल्लू ने अपना सैंपल देकर उसे आसिया का सैंपल बताया और दावा किया कि आसिया के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद एम्स की एक फोरेंसिक टीम ने शवों की फिर से जांच की और पाया कि आसिया के साथ रेप नहीं हुआ था। इस टीम में डॉ. टी. डी. डोगरा और डॉ. अनुपमा रैना भी थे।

यह भी पढ़ें: Crime News: हैदराबाद में शख्स का पीछा कर बीच सड़क की गई निर्मम हत्या, घटना का वीडियो वायरल

42 दिनों तक सुलगती रही घाटी...600 से ज्यादा दर्ज हुई थे मामले
गौरतलब है कि 30 मई साल 2009 को जम्मू - कश्मीर के सोपियां में आशिया जान और लीलोफर नाम की दो महिलाओं की लाश मिली थी। जिसके बाद यह आरोप लगाया गया था कि सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ पहले रेप किया, फिर उनकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद जम्मू - कश्मीर में 42 दिनों तक दंगा भड़का रहा।

यह भी पढ़ें: बिहार दौरे पर आ रहे तमिलनाडु CM स्टालिन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ मनीष कश्यप

CBI ने दाखिल की चार्जशीट
जिसके बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी, जिसमें पाया गया कि दोनों महिलाओं के साथ कभी बलात्कार या हत्या नहीं हुई। सरकारी आकड़ों के मुताबिक, जनू 2009 से सात महीने बाद यानी दिसंबर 2009 तक हुर्रियत जैसे समूहों ने 42 हड़ताल की, जिसके बाद घाटी में काफी दंगे हुई और लोगों की जानें गईं। इस दौरान जम्मू - कश्मीर में लगभग 600 से ज्यादा छोटे बड़े मामले दर्ज किए गए थे। CBI ने अपनी चार्जशीट में 13 लोगों पर घाटी में दंगा भड़काने और षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है।