20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल के कुल्लू में जापानी महिला के साथ कैब ड्राइवर ने किया रेप, 24 घंटे में आरोपी अरेस्ट

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Jun 02, 2018

Rape in Kullu Himachal pradesh

Rape in Kullu Himachal pradesh

शिमला। हिंदुस्तान में बलात्कार को लेकर कानून में बदलाव के बाद भी रेप की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है। हालत तो ये है कि विदेशी महिलाएं भी अब यहां रेप का शिकार हो रही हैं। ऐसी ही एक चौंका देने वाली घटना हिमाचल प्रदेश से सामने आई है, जहां पर कुल्लू इलाके में एक जापानी महिला के साथ कैब ड्राइवर ने बलात्कार किया। घटना शुक्रवार की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

सुनसान जगह पर ले जाकर किया रेप
जानकारी के मुताबिक, महिला ने पुलिस को बताया है कि बुधवार को धर्मशाला जाने वाली एक बस से उसे कुल्लू जाना था, लेकिन वो बस मिस हो गई थी। महिला ने बताया कि अगली बस शाम को 4 बजे थी, इसलिए महिला ने घूमने के लिए एक कैब बुक की और हिडिंबा मंदिर गईं। इसी बीच उनकी दूसरी बस भी छूट गई। उन्होंने कैब ड्राइवर को कहा कि वो उन्हें धर्मशाला बस स्टैंड पहुंचा दे, जिससे वह अगली बस पकड़ सकें। इस बात के लिए ड्राइवर मान गया। इसके बाद महिला को वो किसी सुनसान जगह पर ले गया, जहां महिला के साथ बलात्कार किया। पीड़िता का मेडिकल चेकअप कुल्लू के एक हॉस्पिटल में कराया गया लेकिन अभी रिपोर्ट आनी बाकी है।

पुलिस ने इन धाराओं में केस दर्ज आरोपी को किया अरेस्ट
महिला की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जापानी महिला से रेप मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376 और धारा 506 के तहत गुरुवार को केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के बाद ये बात भी सामने आई है कि कैब ड्राइवर टैक्सी को भी टेंपरेरी नंबर के साथ चला रहा था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया, 'पीड़ित महिला ने आरोपी के टैक्सी ड्राइवर होने की पुष्टि की है। मामले की जांच जारी है।' पुलिस अब मामले में आगे कार्रवाई के लिए मेडिकल रिपोर्ट्स का इंतजार कर रही है।