सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के खंडेला इलाके में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो बेखौफ चैन स्नैचिंग व चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। थाना इलाके में पिछले दो सप्ताह में में चैन स्नैचिंग व चोरी की पांचवी वारदात है। पुलिस अभी तक एक का भी खुलासा नहीं कर पाई है। इससे बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। मंगलवार शाम को महिला सहायक कर्मचारी के गले से भी बदमाशों ने 2 तोला की सोने की चेन तोड़ ली। महिला को घटना की जानकारी घर जाने के बाद लगी। श्रीमाधोपुर निवासी पीडि़त महिला उषा देवी शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को वह गोकुल का बास आयुर्वेद चिकित्सालय से अपनी ड्यूटी करके अपने घर जा रही थी। खंडेला बस स्टैंड से श्रीमाधोपुर जाने वाली बस में बैठने के लिए आई तो बस के पास थोड़ी भीड़ थी। उसी दौरान महिला को पीछे से किसी ने धक्का दिया। इसके बाद एक नकाबपोश महिला ने गले पर हाथ डाला तो पीडि़ता ने घूम के देखा और उसका हाथ पकड़ कर हटा दिया। इसी दरमियांन बदमाश ने उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली। महिला को चैन टूटने का आभास भी नहीं हुआ। घर पहुंचने के बाद उसने कपड़े चेंज करने पर उसका ध्यान गले की चेन पर गया तो वह दंग रह गई। तब उसे उसकी नकाबपोश द्वारा चैन तोडऩे की जानकारी हुई। मामले को लेकर जब थाना अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि मामला उनकी जानकारी में नही है वो तो मेला ड्यूटी में है थाने पर बात करो।