26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेक बाउंस मामले में फंसे अभिनेता राजपाल यादव, तीन महीने की जेल

बॉलीवुड अभिनेता राजपाल को तीन महीने की जेल।

less than 1 minute read
Google source verification
rajpal

चेक बाउंस मामले में फंसे अभिनेता राजपाल यादव, तीन महीने की जेल

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव पर बड़ी गाज गिरी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को धोखाधड़ी मामले में राजपाल यादव को तीन महीनों के लिए जेल भेज दिया है। कोर्ट ने एक चेक बाउंस मामले में राजपाल यादव को यह सजा सुनाई है।

यह है पूरा मामला...

दरअसल, साल 2010 में राजपाल यादव ने पांच करोड़ का लोन लिया था। लेकिन, उनका चेक बाउंस कर गया। इस रकम को नहीं चुकाने के कारण पीड़ित व्यक्ति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कई बार सुनवाई के बाद कोर्ट में इस लोन को लेकर समझौता हुआ। कोर्ट ने समझौते के दौरान कहा कि राजपाल यादव 10 करोड़ 40 लाख की रकम वापस लौटाएंगे। लेकिन, ट्रायल कोर्ट के सामने एक समझौते की रकम देने में यादव नाकाम रहे हैं। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए हाईकोर्ट ने राजपाल यादव को तीन महीने जेल की सजा सुनाई है।

राजपाल ने पैसे लिए थे उधार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपाल ने इंदौर निवासी सुरेंदर सिंह से निजी काम बताते हुए पैसे उधार लिए थे। इस रकम की वापसी के लिए यादव ने मुंबई के एक बैंक का चेक सुरेंदर सिंह को दिया। लेकिन, सुरेंदर सिंह ने सितंबर 2015 में बैंक में जैसे ही यह चेक जमा कराया, वो बाउंस हो गया। इसके बाद सुरेंदर सिंह ने वकील के माध्यम से राजपाल को इस संबंध में नोटिस भेजा। इसके बावजूद राजपाल ने परिवादी को भुगतान नहीं किया। इस पर राजपाल यादव के खिलाफ जिला कोर्ट में परिवाद दायर कर दिया। इसके बाद इस केस पर सुनावई शुरू हुई। आखिरकार, आज कोर्ट ने राजपाल यादव को तीन महीने के लिए जेल भेज दिया।