25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैकलीन और नोरा फतेही के बाद अब रकुल प्रीत सिंह ED के शिकंजे में, आज होगी पूछताछ

Tollywood Drugs and Money Laundering Case: ड्रग्स तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह को समन जारी किया था। इस समन के अनुसार रकुलप्रीत सिंह को आज ईडी के दफ्तर में हाजिर होना है। जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।  

2 min read
Google source verification
jacqueline_fernandez_nora_fathei.jpg

Actress Rakul Preet Singh in ED's clutches, will be questioned today

Tollywood Drugs and Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडीस और नोरा फतेही के बाद अब बॉलीवुड की एक और स्टार एक्ट्रेस केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ( ED) के शिकंजे में है। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन जारी किया है। आज केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को हाजिर होना है। जहां उनसे तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ होगी। दरअसल बात हो रही है बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की, जिनसे आज ईडी अफसर पूछताछ करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सोमवार को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह से टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करने के लिए तैयार है। शुक्रवार को अभिनेत्री को ईडी ने समन जारी किया था। उसके अनुसार सोमवार को उनको ईडी के समाने पेश होना है।


पिछले साल ही रकुलप्रीत सिंह से हो चुकी पूछताछ
गौरतलब है कि रकुलप्रीत सिंह एक साल पहले भी ईडी के सामने पेश हो चुकी हैं। यह दूसरी बार होगा जब अभिनेत्री एजेंसी के सामने पेश होंगी। एक्ट्रेस को आज जांच एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है। इससे पहले रकुल प्रीत से ईडी ने 2 सितंबर, 2021 को पूछताछ की थी। अब इस मामले में कई तेलुगु अभिनेताओं से भी पूछताछ की गई थी।

2017 में म्यूजीशियन के पास से मिला था ड्रग्स
बताते चले कि टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट का भंडाफोड़ 2 जुलाई, 2017 को हुआ था, जब सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक म्यूजिशियन केल्विन मस्कारेनहास और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 30 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की थी। उन दोनों जांच अधिकरियों को बताया था कि वो फिल्मी हस्तियों, सॉफ्टवेयर इंजीनियरों और यहां तक कि कुछ कॉर्पोरेट स्कूलों के छात्रों को ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं। टॉलीवुड की कुछ मशहूर हस्तियों के मोबाइल नंबर उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में मिले थे।

यह भी पढ़ें - नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दायर की मानहानि याचिका

टॉलीवुड की कई हस्तियां ईडी के सामने हुई थी पेश

जिसके बाद जांच एजेंसी की छानबीन में कई टॉलीवुड हस्तियां LSD और MDMA जैसे नशीले पदार्थों की सप्लाई के सनसनीखेज रैकेट के सिलसिले में ईडी के सामने पेश हुईं, जिसका तेलंगाना के निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग ने भंडाफोड़ किया था। इस मामले में रकुल प्रीत, राणा दग्गुबाती, तेजा, पुरी जगन्नाथ, चार्ममे कौर और मुमैथ खान सहित अन्य पूछताछ के लिए तलब किया गया था।