26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: ‘आदिपुरुष बकवास फिल्म है…’ इतना कहते ही शख्स पर पड़ने लगे थप्पड़-घूंसे, बीच सड़क पिट गया

Adipurush Review: आदिपुरुष को क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यू नहीं दिए हैं, सोशल मीडिया पर भी लोग फिल्म की आलोचना कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Aadipurush Film

आदिपुरुष क्रिटिक्स को पसंद नहीं आई है, इसके बावजूद पहले दिन फिल्म ने तगड़ी कमाई की है।

Adipurush Review: प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन के मुख्य किरदारों वाली फिल्म 'आदिपुरुष' शुक्रवार को रिलीज हुई है। फिल्म देखने के बाद निकले लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग फिल्म की आलोचना कर रहे हैं लेकिन हैदराबाद में एक शख्स को फिल्म की बुराई करना भारी पड़ गया। सिनेमा हॉल के सामने इश शख्स ने जब कहा कि फिल्म एकदम बकवास है और एक्टर भी किरदारों में जमे नहीं है तो कुछ लोगों को ये बुरा लग गया। खुद को फिल्म में राम का रोल निभाने वाले प्रभास का फैन बताते हुए इन लोगों ने इस शख्स की जमकर पिटाई कर दी।


लाइव कैमरे पर हुई मारपीट
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक शख्स कह रहा है कि ये बकवास फिल्म है। ये फिल्म कम कोई वीडियो गेम ज्यादा लग रहा है। प्रभास पर भी राम का रोल जम नहीं रहा है। उन्होंने बाहुबली में जिस तरह से राजा का बढ़िया रोल किया था, वो बात इस बार नहीं दिखी। जैसे ही इस शख्स ने ये कहा कि एक शख्स ने उसे टोकते हुए कहा कि प्रभास ने अच्छा काम किया है, ये बकवास बंद कर दो। इस पर ये शख्स कहता है कि जब फिल्म अच्छी नहीं है तो बुराई तो होगी। इस पर ये लोग मारपीट शुरू कर देते हैं। इसके बाद फिल्म की बुराई कर रहे शख्स को जमकर पीट दिया जाता है।


यह भी पढ़ें: 3 कंकालों के साथ दबी मिली 3 हजार साल पुरानी तलवार, मिट्टी हटते ही दिखी ऐसी चमक, सहम गए मजदूर