
अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में रोड साइड बम ब्लास्ट।
नई दिल्ली। अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत के करमकुल जिले में रोड साइड बम विस्फोट का मामला सामने आया है। इस बम ब्लास्ट में करमकुल जिले के पुलिस प्रमुख सफर मोहम्म्द बीदर सहित 5 सुरक्षकर्मियों की मौत की सूचना है। बम ब्लास्ट के पीछे तालिबान आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई गई है। हालांकि किसी आतंकी संगठनों ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
25 दिन पहले रोड साइड ब्लास्ट में हुई थी 9 की मौत
इससे पहले 24 अक्टूबर को भी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में रोड साइड बम ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हुई थी। इस विस्फोट की चपेट में मिनी वैन आ गई थी, जिसमें सवार 9 लोग मारे गए थे। गजनी प्रांत के पुलिस प्रवक्ता अहमद खान सीरत ने रोड साइड विस्फोट में 2 पुलिसकर्मियों के मौत की सूचना दी थी। सीरत ने बताया कि हमलों की जिम्मेदारी किसी आतंकी ने नहीं ली है। लेकिन हमने इसकी जांच शुरू कर दी है। प्रांतीय पुलिस ने दावा किया था कि ये तालिबान का प्लान था और उसी ने बम लगाए थे।
Updated on:
18 Nov 2020 11:48 am
Published on:
18 Nov 2020 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
