
फिर रेवाड़ी में गैंगरेप, इस बार तीन भाइयों ने कई दिनों तक युवती को बनाया हवस का शिकार
नई दिल्ली। हरियाणा में इन रेप कैपिटल बनती जा रही है। आए दिन यहां रेप और गैंगरेप की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं, एक बार फिर रेवाड़ी में गैंगरेप की घटना सामने आई है। इस बार एक युवती ने तीन भाइयों पर यह गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप है कि तीन भाइयों ने अपहरण कर कई दिनों तक उसके साथ गैंगरेप किए हैंं। महिला की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
तीन महीने तक किया गैंगेरप
जानकारी के मुताबिक, धारूहेड़ा क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि करीब तीन महीने पहले एक युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। युवक ने कुछ कागजातों पर उससे हस्ताक्षर करा लिए और कहा कि उनकी कोर्ट मैरिज हो गई है। इसके बाद युवक और उसके दो भाइयों ने डरा धमकाकर उसके गलत बयान थाने और कोर्ट में भी दर्ज करा दिए। गलत बयान दर्ज कराकर युवक उसे अपने घर ले गया। युवती का आरोप है कि इसके बाद युवक और उसके दो भाई दो उसके साथ लगातार गैंगरेप करते रहे। पीड़िता का यह भी कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। तीन महीने तक यह सिलसिला चलता रहा। इसी बीच एक दिन किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हो गई और अपने घर पहुंच गई। परिजनों को जब उसने आपबीती सुनाई तो सब लोग उसे महिला थाना लेकर पहुंच गए। युवती ने तीनों भाइयों के खिलाफ अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों आरोपी भाई फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में रेवाड़ी में एक छात्रा के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया था। तीन आरोपियों में एक सेना का जवान भी शामिल था। फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने देशभर में सनसनी मचा दी थी।
Published on:
06 Oct 2018 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
