
तलाकशुदा था एयर होस्टेस का पति, धोखे से की थी अनीशिया बत्रा से शादी
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में एयर होस्टेस की मौत का मामला पेंचीदा होता जा रहा है। मंगलवार को मृत एयर होस्टेस अनीशिया बत्रा के पति मयंक को १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बीच पुलिस को अनीशिया बत्रा और उसके पति मयंक के बारे में कुछ चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। पुलिस के अनीशिया के मान के हवाले से दावा किया है की मयंक तलाकशुदा था और यह बात उसने अनीशिया और उसके परिवार वालों से छिपाई थी।
तलाकशुदा था मयंक
मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अनीशिया बत्रा (39) लुफ्थांसा एयरलाइन्स के लिए काम करती थीं। कुछ दिन पहली ही उसे पता चला कि उसका पति मयंक सिंघवी तलाकशुदा है। मयंक ने झूठ बोलकर अनीशिया से विवाह किया था। इन दोनों का विवाह 23 फरवरी 2016 को हुआ था। उसके पूर्व दोनों लम्बे समय तक प्रेम संबंध में थे। सिंघवी ने अपनी पहली शादी के बारे में अनीशिया बत्रा को नहीं बताया था। जब अनीशिया को मयंक के पहले रिश्ते के बारे में पता लगा तो वह बहुत दुखी हुई। तबसे दोनों पति पत्नी के बीच आये दिन बहस और झगड़े होने लगे थे।
अनीशिया की मां ने खोले राज
अनीशिया की मां का आरोप है कि मयंक ने उनकी बेटी से धोखे से शादी की थी। मयंक ने यह बात नहीं बताई थी कि वह तलाकशुदा है। इसके अलावा अक्सर अनीशिया से रुपयों की मांग भी की जाती थी। अनीशिया की मौत के बाद उसके घर वालों ने पुलिस को बताया है कि दोनों के रिश्ते काफी समय से ख़राब चल रहे थे। अनीशिया की मां ने पुलिस को बताया है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही मयंक और अनीशिया के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे थे। हनीमून के दूसरे दिन ही दुबई के एक होटल में अनीशिया के पति ने उससे मारपीट की, जिस कारण वह उसे वहीं छोड़कर अकेले भारत लौट आई।
मयंक पर हत्या का आरोप
अनीशिया के परिजनों ने मयंक पर उसके साथ मारपीट और शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। भाई के मुताबिक उसकी बहन ने प्रताड़ना की बातें उससे साझा भी की थीं। एयर होस्टेस ने खुदकुशी करने से पहले अपनी पति व परिजनों को मैसेज किए थे। अनीशिया के परिजनों के मुताबिक 27 जून को भी मयंक ने उसके साथ मारपीट की थी। उस समय अनीशिया के घरवालों ने पुलिस को यह लिखित में दिया था कि अनीशिया के साथ कोई अनहोनी होने पर मयंक और उसका परिवार जिम्मेदार होगा। अनीशिया के भाई ने बताया कि शुक्रवार को अनीशिया ने मैसेज किया कि मयंक ने उसके साथ मारपीट की है। परिजनों का आरोप है कि मयंक ने अनीशिया को एक कमरे में बंद कर दिया था। बाद में उसकी हत्या कर दी गई।
आत्महत्या या हत्या?
बता दें कि शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके पंचशील पार्क में एयर होस्टेस अनीशिया बत्रा की दूसरी मंजिल से गिर कर संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। अनीशिया के पति मयंक सिंघवी के मुताबिक, पेशे से एयर होस्टेस अनीशिया ने छत से कूदकर आत्महत्या की है, वही अनीशिया के परिवारवालों का आरोप है कि अनीशिया की हत्या की गई है। अब पुलिस आरोपी मयंक सिंघवीं से पूछताछ कर रही है।
Published on:
18 Jul 2018 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
