
Arjun Rampal's girlfriend Gabriella Demetriades arrives at NCB office
नई दिल्ली। अभिनेता अर्जुन रामपाल की प्रेमिका गैब्रिएला डेमेट्रियड्स नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यालय में पहुंची हैं। उन्हें ड्रग से संबंधित मामले में एनसीबी ने लगातार दूसरे दिन तलब किया गया है। आपको बता दें कि सुशांत मर्डर केस में ड्रग का एंगल निकलकर भी सामने आया है। जिसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच कर रही है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इससे पहले कई बॉलिवुड सितारों और बॉलीवुड से जुड़े लोगों से पूछताछ कर चुकी है। जिसमें बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के अलावा कुछ एक्ट्रेस के नाम भी शामिल है। जिसमें दीपिका ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा था कि वो ड्रग्स का सेवन नहीं करती हैं। यहां तक की करण जोहर की एक पार्टी का क्लिप भी सामने आया था, जिसमें कई बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस ड्रग्स में धुत दिखाई दे रहे हैं। वास्तव में सुशांत मर्डर केस में जांच के दौरान ड्रग्स की बात भी सामने आई थी। जिसके बाद ही कई दूसरे लोगों के नाम भी सामने आए थे।
Published on:
12 Nov 2020 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
