
Army terrorists encounter during search operation in Avantipura
नई दिल्ली। घाटी में एक बार फिर से देश के सैन्य जवानों ने आतंकवादियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस और सेना के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से अवंतिपुरा में मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक आतंकी की मौत हो गई और दूसरे सरेंडर कर दिया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नूरपुरा इलाके के अवंतीपुरा में सर्च ऑपरेशन अभियान के तहत जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना का ने संयुक्त अभियान चलाया था। उन्हें सूचना मिली थी कि इस इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। ऑपरेशन के दौरान सर्च पार्टी पर आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और दूसरे ने थोड़ी देर के बाद सरेंडर कर दिया।
इससे पहले भी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। जिनके पास से तीन एके 47 राइफल बरामद हुई थी। लेप्टीनेंट जनरल बीएस राजू कुमार के अनुसार सर्दी शुरू होने से पहने भारतीय सीमा में 250-300 आतंकी घुसने का प्रयास कर सकते हैं।
Updated on:
27 Oct 2020 09:24 am
Published on:
27 Oct 2020 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
