14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदमाशों के साथ हुई फायरिंग में एएसआई अख्तर खान शहीद

शहीद हुए अख्तर खान वर्ष 1998 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। जून, 2014 में वे दारोगा के तौर पर प्रोन्नति पाकर दादरी कोतवाली आए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Apr 25, 2016

Akhtar khan

Akhtar khan

नोएडा। दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में सोमवार को एएसआई अख्तर खान की गोली लगने से मौत हो गई। एएसआई खान ने अपनी टीम के साथ आज सुबह करीब 5 बजे दादर स्थित नई बस्ती में आरोपी फुरकान के यहां दबिश दी थी। फरकान के ऊपर लूट-मर्डर के कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि फुरकान नाम को आरोपी दादरी की नई बस्ती में छिपा हुआ है। जैसे ही पुलिस की टीम वहां पहुंची तो पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गई लेकिन बदमाशों की संख्या ज्यादा होने के कारण वे उनका मुकाबला नहीं कर सके।

फायरिंग के दौरान बदमाशों की एक गोली एएसआई खान के पेट मे जा लगी। जिससे वे घायल को जमीन पर लेट गए। हालांकि उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वे बच नहीं सके। एसपी देहात अभिषेक यादव के मुताबिक पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हमारी टीम बदमाशों को जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी।

शहीद हुए अख्तर खान वर्ष 1998 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। जून, 2014 में वे दारोगा के तौर पर प्रोन्नति पाकर दादरी कोतवाली आए थे। खान मूलरूप से अलीगढ़ के रहने वाले हैं। अख्तर के परिवार में एक बेटी व दो बेटे है।

ये भी पढ़ें

image