22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में दर्दनाक हादसा, दर्शन कर लौट रहे परिवार के सभी सदस्यों की मौत

पंजाब के एक गांव में पसरा मातम एक ही परिवार के 10 सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हिमाचल से दर्शन कर लौट रहे थे

less than 1 minute read
Google source verification
road accident

पंजाब में दर्दनाक हादसा, दर्शन कर लौट रहे परिवार के सभी सदस्यों की मौत

नई दिल्ली। पंजाब से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। दरअसल हिमाचल से तीर्थयात्रा कर पंजाब लौ रही एक जीप दुर्घटना का शिकार हो गई है। खास बता यह है कि इस हादसे में एक ही परिवार के दस लोगों की जान चली गई। मरने वाले मे दो बच्चे, तीन महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं। घटना होशियारपुर के पास जीप पलटने से हुई। पुलिस के मुताबिक जीप में सवाल सभी यात्री आपस में रिश्तेदार थे।

ऐसे में मरने वाली सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे है। पुलिस ने सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कर रही है। जांच के बाद कुछ और खुलासे भी हो सकते हैं। आपको बता दें कि मृतकों के गांव दसुआ में मातम पसरा पड़ा है।

कांग्रेस नेता दिव्या स्पंदना ने तस्वीरों से किया खुलासा, INS सुमित्रा में अक्षय कुमार को अपने साथ ले गए पीएम मोदी
मिली जानकारी के मुताबिक जीप में सवार सभी लोग हिमाचल प्रदेश स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। दर्शन करने के बाद सभी अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी ये दर्दनाक हादसा हुआ। जीप होशियापुर के पास पहुंची तो संतुलन खो बैठी और पलट गई। जिसके बाद इसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में 12 लोग घायल भी बता ज रहे हैं। हादसा इतना भयंकर था कि जीप के परखच्चे उड़ गए। हादसे की खबर लगते बड़ी संख्या में वहां लोग भी पहुंचे। क्रेन की मदद से शवों को निकाला गया। सभी घायलों नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ का इलाज चल रहा है।

रोड शो में सन्नी देओल की गाड़ी पर चढ़ी महिला, फिर सबके सामने कर दिया किस