27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार: सीबीआई के घेरे में 4 और शेल्टर होम, बच्चों के उत्पीड़न को लेकर मामले दर्ज

। केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने बिहार में बच्चों के कथित उत्पीड़न के आरोप में चार और शेल्टर होम के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jan 18, 2019

Shelter Home

बिहार: सीबीआई के घेरे में 4 और शेल्टर होम, बच्चों के उत्पीड़न को लेकर मामले दर्ज

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने बिहार में बच्चों के कथित उत्पीड़न के आरोप में चार और शेल्टर होम के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। यह जानकारी गुरुवार को एक अधिकारी ने दी। सीबीआई ने जिन चार शेल्टर होम के खिलाफ नए मामले दर्ज किए हैं उनमें दो मुंगेर में हैं और एक गया और एक भागलपुर में हैं। सीबीआई ने इनके खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज किए। एफआईआर के अनुसार, इन शेल्टर होम के संचालन में किशोर न्याय अधिनियम 2015 के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया। साथ ही, इनमें वित्तीय अनियमितताएं भी बरती गईं।

बीएसएफ के खाने की वीडियो फेसबुक पर डालने वाले पूर्व जवान के बेटे ने किया सुसाइड

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की रिपोर्ट

पिछले साल 11 नवंबर को सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई को टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस)की रिपोर्ट में शामिल बिहार के 17 शेल्टर होम में बच्चों के कथित उत्पीड़न की जांच करने को कहा था। इनमें से ज्यादातर लड़कों के शेल्टर होम शामिल हैं। टीआईएसएस की प्रारंभिक जांच में पता चला चला है कि इन शेल्टर होम की महिला कर्मचारी लड़कों को दूसरी महिलाओं को गंदे संदेश भेजने के लिए कहती थीं। सीबीआई ने मंगलवार को भी चार अलग-अलग शेल्टर होम के खिलाफ मामले दर्ज किए।

कश्मीर: भारतीय जवानों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 48 घंटे में मार गिराए पाक के 5 सैनिक

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम का मामला उजागर

इससे पहले पिछले साल मुजफ्फरपुर शेल्टर होम का मामला उजागर होने पर पूरे देश का ध्यान इस ओर गया था। वह मामला भी टीआईएसएस की रिपोर्ट आने पर उजागर हुआ था, जिसमें एक एनजीओ द्वारा संचालित शेल्टर होम में लड़कियों का यौन-उत्पीड़न किए जाने की बात सामने आई। शेल्टर होम का संचालन ब्रजेश ठाकुर द्वारा किया जा रहा था। मामले में ठाकुर समेत 11 लोगों के खिलाफ 31 मई को मामला दर्ज किया गया। बाद में मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई।