25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार: जानलेवा हमले में ASI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने गई थी टीम

Coronavirus से बचने के लिए देश में Lockdown 3.0 लागू बिहार ( Bihar ) के दरभंगा ( Darbhanga ) में पुलिस टीम पर हमला सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) का पालन कराने पहुंची थी पुलिस की टीम

2 min read
Google source verification
attack on police team

दरभंगा में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला किया है।

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस ( coronavirus ) की चपेट में है। इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए देश में लॉकडाउन ( Lockdown 3.0 ) लागू है। लेकिन, इस लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों ( Police Officers ) पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी पंजाब ( Punjab ) के जालांधर में पुलिस कर्मी को गाड़ी के बोनट से घसीटने का मामला थमा भी नहीं था कि बिहार ( Bihar ) से सनसनीखेज मामला सामने आ गया। बताया जा रहा है कि दरंभगा ( Darbhanga ) जिले में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमसे में ASI समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस टीम पर जानलेवा हमला

बताया जा रहा है कि घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पाली मुसहरी गांव में पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस की टीम कई बार मौके पर भी गई थी। लोगों को चेतावनी भी दिया गया था और हल्का बल भी प्रयोग किया चा चुका था। इसे लेकर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश था। शनिवार देर शाम जब पुलिस की टीम जब गांव से गुजरी तो लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने की अपील की गई। लोगों को घर के अंदर जाने के लिए कहा गया। लेकिन, ग्रामीणों ने घर के अंदर जाने से मना कर दिया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और पत्थारबाजी शुरू कर दी। इस हमले में पुलिस की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, इस हमले में सबसे ज्यादा चोटिल ASI जयगोविंद प्रसाद हुए। इनके अलावा होमगार्ड के जवान लक्ष्मण पासवान, चालक लक्ष्मण कुमार समेत सभी घायलों को नजदीक के सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस पूरे मामले में घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने आरोपी ग्रामीणों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। इस घटना में 40 लोगों को नामजद किया गया है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। यहां आपको बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों से पुलिस पर हमले की खबरें सामने आ रही है।