
पटना। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की पोल खोलते हुए अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। विरोधी सवाल खड़े करने लगे हैं कि अपराधियों के सामने अब सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं। लेकिन इन सबके बीच बिहार के डीजीपी का एक बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वे गोली चलाएंगे तो हम चुप नहीं रहेंगे और उसका जवाब गोलियों से हीं देंगे। बता दें कि बिहार में जिस तरह से अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं, उससे सरकार और प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे थे। मालूम हो कि शनिवार को ही जेल में बंद बाहुबली शाहबुद्दीन के भतीजे के गोली मारकर हत्या कर गई। इसे पूरे बिहार में देखते ही देखते सनसनी मच गई।
अपराधियों को नए डीजीपी की सख्त चेतावनी
आपको बता दें कि इसी हफ्ते बिहार के नए डीजीपी का पद संभालने वाले गुप्तेश्वर पांडेय ने कानू-व्यवस्था को लेकर राजधानी पटना में पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसके बाद राज्य में बढ़ते अपराध पर कैसे लगाम लगाया जाए इसपर चर्चा की। बैठक के दौरान उन्होंने अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे गोली चलाएंगे तो उसका जवाब भी गोलियों से दिया जाएगा। पांडेय ने आगे कहा कि यदि अपराधी ये सोचते हैं कि वो अपराध करके कहीं छुप जाएंगे तो अब वो चूहे की बिल में घुसे हों तो हम उन्हें खींचकर बाहर निकाल लेंगे। बिहार में सुशासन का राज है और अपराध करने वाला बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि डीजीपी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सामप्रदायिक सद्भाव, भाईचारा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.
Published on:
02 Feb 2019 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
