23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार: RJD नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा मामले में पांच गिरफ्तार, जांच जारी

बिहार के नालंदा में हुई राजद नेता की हत्या मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
bihar-muzaffarpur-rjd-leaders-shot-nitish-kumar-government

बिहार: RJD नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा मामले में पांच गिरफ्तार, जांच जारी

पटना। सरकार और प्रशासन के तमाम सुरक्षा दावों के बीच बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। एक के बाद एक हत्या और अन्य अपराधों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। मरने वालों में आम आदमी, व्यापारी से लेकर नेता भी शामिल हैं। हालांकि कुछ मामलों में प्रशासन ने फुर्ती दिखाई है। इसी कड़ी में एक जनवरी को बिहार के नालंदा में एक राजद नेता की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी पक्ष के दो युवकों को पीट-पीट कर मार डाला था। अब इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि इस मामले में जहां पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है वहीं उम्मीद की जा रही है कि कुछ अन्य लोगों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इसको लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। बता दें कि एक जनवरी को बदमाशों ने नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव के रहने वाले राजद नेता इंदल पासवान बदमाशों को गोली मार थी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। बदमाशों ने उन्हें गोली तब मारी जब वे अपने बाइक पर देवीसराय जा रहे थे। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी पक्ष के दो युवकों संटू मालाकार और रंजय यादव को पीटकर अधमरा कर दिया था। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। आकेरोशित भीड़ ने उस दौरान कई लोगों के घरों में भी तोड़फोड़ की थी और कई वाहनों में आग लगा दी थी। अब इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।