25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरपुर: फिरौती नहीं देने पर व्यापारी की हत्या, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

हार्डवेयर व्यापारी जय प्रकाश की हत्या को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि परिजनों ने व्यापारी के अपहरण की आशंका जताई थी, इसके बावजूद पुलिस गंभीरता नहीं दिखा पाई ।

2 min read
Google source verification
muzaffarpur crime

मुजफ्फरपुर: फिरौती नहीं देने पर व्यापारी की हत्या, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

पटना: सुशासन सरकार में अपराध और अपराधियों का इन दिनों बोलाबाला है। दिनदहाड़े अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं । ताजा मामला एक व्यापारी को अपहरण कर हत्या करने का है। फिरौती नहीं देने पर व्यापारी की हत्या कर दी गई है। कर्जा थाना क्षेत्र के पोखरिया के एक व्यापारी का शव बरामद किया गया। व्यापारी के घरवालों ने पिछले दिनों पुलिस में व्यापारी के अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मिली जानकारी के मुताबिक करजा निवासी जय प्रकाश नारायण रविवार दोपहर से लापता था। सोमवार के एक बैंक में व्यपारी के नाम से एक करोड़ का चेक डालने गया। लेकिन घर लौट कर नहीं इस पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई। परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की। इसी दौरान अपहरणकर्ता उन्हें छोड़ने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर किडनैपर्स ने कारोबारी की हत्या कर शव को नेशनल हाइवे के किनारे फेंक दिया।

घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

हार्डवेयर व्यापारी जय प्रकाश की हत्या को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि परिजनों ने व्यापारी के अपहरण की आशंका जताई थी, इसके बावजूद पुलिस गंभीरता नहीं दिखा पाई । पुलिस सक्रियता से जांच नहीं कर रही थी। जिसके कारण यह घटना घटी है। लोगों ने आपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की है। पकड़े नहीं जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

पूर्व मेयर की हत्या

गौरतलब है कि पिछले दिनों मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार को शहर के व्यस्त चौराहे पर खुलेआम गोलियों से भून दिया गया था। अभी तक इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लोगों में इसको लेकर खासी नाराजगी है। हालांकि पुलिस ने दो अपराधियों के स्केच जारी कर तलाश अभियान तेज कर दी है।

विपक्ष ने नीतीश से मांगा इस्तीफा

वहीं अपराधी घटनाओं में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपराधी घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है।