25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar News: सीवान में 200 रुपए के लिए हत्या, जुआ खेलने के दौरान घोंपा चाकू

सिवान में जुआ विवाद में चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है। जुआ खेलने के दौरान कुछ व्यक्तियों ने 200 रुपए के लिए चाकू मारकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हमला करने वाला व्यक्ति पेशेवर अपराधी बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Oct 22, 2022

Murder Mystery

File Photo

बिहार के सीवान में शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे जुआ खेलने की विवाद में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मामला सीवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के जमापुर का है। बीती रात जमापुर में कुछ युवक जुआ खेल रहे थे, तभी अचानक विवाद शुरू हुआ और एक साथी ने दूसरे पर चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि अचानक पैसे को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद शख्स ने हमला किया। घटना में घायल युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।


मृतक की पहचान परमेन्द्र चौहान जीरादेई जमापुर निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद जुआ खेल रहे सारे युवक घटना स्थल से फरार हो गए। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात प्रमेन्द्र अपने साथियों के साथ गांव के सीमांत इलाके में जुआ खेल रखा था। मृतक युवक ने जुआ में 200 रुपये जीतने के बाद अपने साथियों से पैसा मांग रहा था। इसके बाद पैसा नहीं देने को लेकर उसके साथियों के साथ उसकी कहासुनी हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गया।


परिजनों ने आगे बताया कि मार पीट के दौरान ही एक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ परमेन्द्र पर हमला कर दिया। जुआरी साथियों ने युवक को चाकू घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पीड़ित युवक के परिजनों ने आनन-फानन में जीरादेई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां युवक की स्थिति बिगड़ने लगी, जिसके बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान युवक ने दम तोड दिया।


परमेंद्र पर हमला करने वाला शख्स पेशेवर अपराधी बताया जा रहा है। शख्स का नाम विकास कुमार बताया जा रहा है। ये भी उसी गांव का रहने वाला है। वह इससे पहले भी गोलीबारी कर चुका है। काफी समय से उसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस घटना को लेकर समाजसेवी श्रीनिवास यादव का कहना है कि एक साल पहले चाकू मारने वाले बदमाश ने रात के समय एक मुर्गा व्यवसायी को गोली मार दी थी। वो उस समय से ही फरार भी चल रहा था।

यह भी पढ़ें: महिला इंजीनियर से 10 लोगों ने किया गैंगरेप, मारपीट के बाद फोन-पैसे भी छीने