29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार: गया में पंचायत का तुगलकी फरमान, गैंगरेप पीड़िता का सिर मुंड़वाकर गांव में घुमाया

बिहार के गया में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप पंचायत ने सिर मुंडवाकर गांव में घुमाने का फरमान सुनाया फरमान सुनाने वाले पंचायत समिति के तीन सदस्यों को गिरफ्तार

3 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Aug 26, 2019

f.png

नई दिल्ली। बिहार के गया जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप करने और फिर इंसाफ के लिए पंचायत में पहुंची पीड़िता को ही दोषी करार कर उसके साथ शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया।

यहां पंचायत ने उसके सिर के बाल मुंडवाकर गांव में घुमाने का फरमान सुना दिया। इस बीच पुलिस ने तुगलकी फरमान सुनाने वाले पंचायत समिति के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 14 अगस्त की शाम मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय लड़की अपने घर से बाहर निकली थी कि एक चार पहिया वाहन पर सवार लोगों ने उसे अपने वाहन पर बैठा लिया और उसे वहां से कही लेकर चले गए।

आरोप है कि इन सभी छह लोगों ने लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके बाद वे उसे पंचायत भवन की छत पर छोड़कर भाग गए।

पीड़िता ने महिला थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई और आरोप लगाया कि घटना के बाद पीड़िता बेहोश हो गई थी और दूसरे दिन किसी ने पीड़िता को देखा और उसकी सूचना उसके घर वालों को दी।

पीड़िता ने एक आरोपी की पहचान कर ली है।

उत्तर प्रदेश के बाद अखिलेश यादव ने सपा की दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी की भंग

पीड़िता की मां का आरोप है कि जब वह अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए 21 अगस्त को पंचायत में हाजिर हुई तब पंचायत के लोगों ने पीड़िता को ही गलत साबित करते हुए उसके सिर के बाल मुंड़वाकर गांव में घुमवाया।

पंचायत के लोगों ने पुलिस के पास नहीं जाने की धमकी भी दी थी। पीड़िता अपने परिजनों के साथ किसी तरह रविवार को पुलिस के पास पहुंची और पूरी बात बताई।

राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत को हाई कोर्ट से झटका, जज का सुनवाई से इन्कार

गया के महिला थाने की प्रभारी रवि रंजना ने सोमवार को बताया कि पीड़िता के बयान पर सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में एक व्यक्ति को नामजद, जबकि अन्य पांच अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में 2021 में होंगे विधानसभा चुनाव! परीसिमन को तैयार चुनाव आयोग

गया के पुलिस अधीक्षक (नगर) मंजीत कुमार ने बताया कि पंचायत में उपस्थित लोगों के खिलाफ मोहनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें पंचायत के सदस्यों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।