
TRF ने ली कुलगाम हमले की जिम्मेदारी।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ( Terrorist Attack in Kulgam ) में एक बार फिर आतंकी ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। गुरुवार रात आतंकियों ने तीन बीजेपी नेताओं की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रेंट यानी TRF ने ली है। हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ-साथ TRF ने नई धमकी भी दी है।
TRF ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारी
कुलगाम में आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद TRF ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है। जिसमें धमकी दी गई है कि श्मशान घाट भी ओवरबुक हो जाएंगे। गौरतलब है कि गुरुवार को कुलगाम में आतंकियों ने बीजेपी के तीन नेताओं की हत्या कर दी है। जिन नेताओं की हत्या हुई है, उनके नाम हैं उमर हजम, उमर राशिद और फिदा हुसैन। इस घटना के बाद से घाटी में एक बार फिर तनाव का माहौल कायम हो गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आतंकी संगठन लगातार जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को अंजाम देने में जुटे हैं।
Published on:
30 Oct 2020 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
