पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो केदार सिंह बाइक के नीचे दबे हुए थे। उन्हें यथाशीघ्र अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देर रात जब डीएसपी वहां पहुंचे और बारीकी से जांच की गई तब खुलासा हुआ कि उनकी गोली मार कर हत्या की गई है। जांच के दौरान घटनास्थल से बंदूक की गोलियों के दो खोखे भी बरामद किए। पुलिस अभी तक अपराधियों की खोज में लगी है।