scriptHRD मिनिस्ट्री में तैनात अधिकारी ने की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक पर मिला शव | Body Found of Missing Accounts Officer Jitender Jha on Rail Tracks | Patrika News
क्राइम

HRD मिनिस्ट्री में तैनात अधिकारी ने की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

तीन दिन से लापता एचआरडी मिनिस्ट्री में तैनात सीनियर आईडीएएस अधिकारी जितेंद्र झा का शव दिल्ली कैंट रेलवे ट्रैक के पास बरामद हुआ है।

Dec 14, 2017 / 10:06 pm

Chandra Prakash

hrd
नई दिल्ली: तीन दिन से लापता एचआरडी मिनिस्ट्री में तैनात सीनियर आईडीएएस अधिकारी जितेंद्र झा का शव दिल्ली कैंट रेलवे ट्रैक के पास बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उन्होंने किसी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं बताया है।
इंडियन सिविल अकाउंट सर्विसेज अफसर जितेंद्र
जितेंद्र झा इंडियन सिविल अकाउंट सर्विसेज के अधिकारी थे। जितेंद्र की पत्नी ने बताया कि 2 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया, लेकिन वो अभी तक घर नहीं लौटे। जब सोमवार को वो घर नहीं आए तो परिवारवालों ने आसपास के इलाके में खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। आखिर बाद में परिवार ने उनके गुमशुदा होने की पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।

पुलिस को नहीं मिल रहा था सुराग
एचआरडी मिनिस्ट्री में तैनात सीनियर अधिकारी के लापता होने की खबर मिलते दिल्ली पुलिस के हाथ पांव फूल गए थे। आनन फानन में पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है, लेकिन उसमें भी जितेंद्र सिंह का कुछ पता नहीं चल सका। अंत में गुरुवार की रात पुलिस को पालम इलाके के रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात शव की जानकारी मिली। को जितेंद्र झा की ही थी।

बेटे के मौत की खबर से सकते में परिवार
जितेंद्र झा के मौत की खबर मिलने के बाद सुपौल के सदर प्रखंड के बभनगामा वार्ड नंबर 12 स्थित उनके पैतृक आवास पर सन्नाटा पसर गया है। बेटे के मौत की खबर सुनकर मां-बाप सदमे में हैं जबकि पत्नी तो अपने होश खो बैठी हैं। जितेंद्र के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है। जितेंद्र की शादी साल 2006 में हुई थी।

पत्नी बोली- ट्रांसफर से थे परेशान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित जितेंद्र झा के लापता होने के बाद उनकी पत्नी भावना ने कहा था कि वो बार बार होने वाले ट्रांसफर से परेशान हो गए हैं। हर 5 महीने में उनका तबादला हो जाता है। जितेंद्र की पत्नी के मुताबिक वो एक ईमानदार अधिकारी थे, इस वजह से बहुत से लोगों से उनकी दुश्मनी हो गई थी। लेकिन पत्नी ने किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया था।

Hindi News / Crime / HRD मिनिस्ट्री में तैनात अधिकारी ने की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो