
बरेली। बहेड़ी में यूपी 100 के दरोगा ने पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली। दरोगा का शव पुलिस चौकी के पास स्थित एक मकान में पेड़ से लटका मिला। दरोगा की मौत की सूचना पर एसपी ग्रामीण और सीओ बहेड़ी मौके पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दरोगा की मौत की जांच शुरू कर दी है।
पेड़ से लटका मिला शव
मुरादाबाद के रहने वाले पुलिस महकमे में एचसीपी है और वो यूपी 100 में तैनात थे।बुद्धवार सुबह उनका शव नारायण नगला चौकी के पास उनके घर में पेड़ से लटका मिला। दरोगा की खुदकुशी की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।यूपी 100 के दरोगा की मौत की सूचना पर पुलिस के अफसर भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच पड़ताल के साथ ही लोगों से पूछताछ की।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस जांच में जुटी
एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि जगपाल सिंह कुछ दिनों पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। तब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करते देख बचा लिया था। उसकी कॉल डिटेल्स से पता चला है कि उसने बीती रात अपनी पत्नी से मोबाइल पर 35 बार फोन किया। एसएसपी की मानें तो पारिवारिक कलह आत्महत्या का कारण हो सकती है। फिलहाल जगपाल के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। और मुरादाबाद स्थित उसके परिवार को सूचना दे दी गई है। वही पुलिस जांच में जुट गई है कि दरोगा ने खुदकुशी क्यो की।
एक सप्ताह से ड्यूटी से था गायब
मृतक जगपाल सिंह यादव पुत्र जसवंत सिंह मूलत थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद के गांव तालमपुर गांव का रहने वाले थे । इससे पूर्व वह नारायन नगला चौकी पर भी रह चुके है। वह पीआरवी 187 पर तैनात थे और 8 दिसम्बर से डायल 100 पर नहीं गए थे।
Published on:
13 Dec 2017 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
