9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bribe : बगैर पैसे काम नहीं करने वाला तहसील का बाबू रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

Bribe : आरोप है कि बाबू किसी का भी काम बिना पैसे नहीं करता था।

2 min read
Google source verification
Crime

आरोपी हिरासत में

Bribe : हर काम में पैसे की मांग करना और बिना सुविधा शुल्क सरकारी कार्य नहीं करने की आदत ने तहसीलदार के बाबू को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। एंटी करप्शन टीम ने बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

किसान से मांग रहा था रिश्वत

दुर्गा प्रसाद सहारनपुर की रामपुर मनिहारान तहसील के संग्रह अनुभाग में बाबू हैं। इनकी नौकरी का अंतिम पड़ाव चल रहा है। अब अंतिम पड़ाव पर एंटी करप्शन टीम ने इन्हे पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दुर्गा प्रसाद पर आरोप है कि नो ड्यूज ऑर्डर होने के बावजूद इन्होंने खतौनी से लोन हटाने के एवज में किसान से रिश्वत मांगी। किसान परेशान था पहले ही अपनी संपत्ति बेचकर किसान ने बैंक का लोन चुकाया था अब बाबू भी रिश्वत मांग रहा था। परेशान किसान ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की तो टीम ने जाल बिछा दिया। लालची बाबू टीम के जाल में फंस गया और इसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

2016 में लिया लोन नहीं चुका पाया था किसान

पीड़ित किसान ने पंजाब नेशनल बैंक से लोन लिया था। 2016 में लिए गए 18.50 लाख रुपये के लोन के किसान नहीं चुका पाया तो उसके रिकवरी के आदेश जारी हो गए। अब किसान ने अपनी संपत्ति बेचकर लोन चुका दिया तो बैंक ने भी किसान को नो ड्यूज जारी कर दिया। नो-ड्यूज की कॉपी लेकर किसान तहसील में पहुंचा तो बाबू ने दस्तावेजों से लोन रिकवरी के आदेश हटाने के एवज में रुपयों की मांग की। बाबू ने बड़ी रकम मांगी लेकिन बाद में पांच हजार रुपये देने के लिए कहा। अब पांच हजार रुपये लेते हुए इसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar ने तुड़वा दिया रिश्ता, दूल्हे की दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई, बारातियों की भी जमकर 'हजामत'