
Gang- Rape in Bareilly
Crime News: यूपी के बरेली जिले से हलाला के नाम पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी को 3 तलाक दिया। इसके बाद उसके भाइयों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। महिला जब इस मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो, वहां किसी ने एक नहीं सुनी। इसके बाद महिला एसएसपी कार्यालय पहुंच कर अपना दर्ज बयां किया है।
देवरों ने किया गैंगरेप
बता दें कि घटना बरेली जिले के शाही थाना इलाके की है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बीती दो मई को उसके शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया था। इसके बाद उसके तीन देवरों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
महिला ने बताया कि उसने थाने पहुंच कर पुलिस से मामले की शिकायत की, लेकिन अफसरों ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं की। इसके बाद वह मजबूर होकर एसएसपी ऑफिस पहुंची और अपना दर्द सुनाया। इसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश के बाद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Updated on:
26 Jun 2023 01:21 pm
Published on:
26 Jun 2023 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
