
जम्मू कश्मीर: बीएसएफ जवान ने खुद को गोली मार की खुदकुशी
जम्मू कश्मीर। रविवार को शोपियां में आतंकी हमले के खबर के बीच एक और खबर बीएसएफ के जवान की खुदकुशी की आई। हालांकि मामला शनिवार का है।
सर्विल राइफल से मारी गोली
खबरों के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को बताया कि, "शनिवार शाम को राजौरी जिले के सुंदरबनी बीएसएफ शिविर में हेड कांस्टेबल राम चरण ने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने जानकारी दी कि, "उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।" कैंप के अंदर ही राम चरण ने सर्विस लाइफ से खुद पर फायर किया। जिस वक्त उसने खुदकुशी की उस समय वह ड्यूटी पर था। उसके गर्दन में गोली लगी थी। गोली की आवाज सुनकर मृतक के साथी लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।अभी ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर राम चरण ने आत्म हत्या जैसा गंभीर कदम क्यों उठाया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आत्महत्याओं पर हो रही है रिसर्च
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 5 सालों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कई मामले सामने आए, कुल 173 जवानों ने आत्महत्या की लेकिन इस वर्ष 11 मौतें हुईं । यह आंकड़े ड्यूटी पर होने वाली मृत्यु से कहीं अधिक है । बीएसएफ के जवान सीमा की सुरक्षा में तैनाती के दौरान आत्महत्या क्यों करते हैं ? ये सवाल सभी के दिमाग में घूमता है। इस बात को जानने के लिए सशस्त्र बल एक रिसर्च शुरु करने जा रहा है ।
Updated on:
30 Sept 2018 02:37 pm
Published on:
30 Sept 2018 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
