27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसएफ के खाने की वीडियो फेसबुक पर डालने वाले पूर्व जवान के बेटे ने किया सुसाइड

सीमा सुरक्षाबल के पूर्व जवान के बेटे की खुदखुशी की खबर सामने आई है। जवान ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को सूट कर लिया।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jan 18, 2019

news

बीएसएफ के खाने की वीडियो फेसबुक पर डालने वाले पूर्व जवान के बेटे ने किया सुसाइड

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षाबल के पूर्व जवान के बेटे की खुदखुशी की खबर सामने आई है। जवान ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को सूट कर लिया। जानकारी के अनुसार बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव के बेट ने खुद को गोली मार ली। घटना के समय तेज बहादुर घर से बाहर थे। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आपको बता दें कि तेज बहादुर यादव बीएसएफ का वही पूर्व जवान है, जिसने पतली दाल और जली हुई रोटी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर सुरक्षाबलों को खिलाए जाने वाले खाने का खुलासा किया था।

चारों और खून ही खून फैला था

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व जवान तेज बहादुर यादव का बेटा रोहित कुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन सेंकड ईयर का छात्र था। तेज बहादुर यादव फिलहाल कुंभ स्नान करने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज आए हुए थे। घटना के समय मृतक रोहित की मां नौकरी के लिए बाहर गई हुई थी और वह घर पर अकेला ही था। तभी नौकरी से आने के बाद उसकी मां ने जब पहुंच कर रोहित के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। पुलिस की शुरुआती जांच में यह सुसाइड से जुड़ा मामला बताया गया है। घटना की जांच में जुटी पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। मृतक की मां के अनुसार जब वह पड़ोसियों की मदद से रोहित के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो चारों और खून ही खून फैला था। तभी घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई।

इंटरनेट पर डाली गई वीडियो

आपको बता दें कि मृतक रोहित के पिता तेज बहादुर यादव ने सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत थे। तेज बहादुर ने नौकरी में रहते हुए सोशल मीडिया कुछ वीडियो डाल दिए थे। इंटरनेट पर डाली गई इन वीडियो में जवानों को मिलने वाले खराब खाने को दिखाया गया था। जिसके बाद बीएसएफ ने इसके अनुशासनहीनता मानते ही उन्हें बर्खास्त कर दिया था।