27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुराड़ी केसः नतीजे पर पहुंचने से पहले मिली एक और चिट्ठी, ‘कराला का तांत्रिक है गुनहगार’

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह चिट्ठी दिल्ली पुलिस को भी भेजी गई है। हालांकि अभी चिट्ठी भेजने वाले के संबंध में कोई खुलासा नहीं हुआ है। उसने अपना नाम भी गुप्त रखने को कहा है।

2 min read
Google source verification
Burari

बुराड़ी केसः नतीजे पर पहुंचने से पहले मिली एक और चिट्ठी, 'कराला का तांत्रिक है गुनहगार'

नई दिल्ली। बुराड़ी की 11 रहस्यमयी मौतों को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच किसी नतीजे पर पहुंचती उससे पहले ही एक और चिट्ठी सामने आ गई। पूरे प्रकरण में एक नए तांत्रिक का नाम जोड़ने वाली इस चिट्ठी से सनसनी फैल गई है। यह चिट्ठी खुद को हादसे के शिकार परिवार का करीबी बताने वाले एक शख्स ने लिखी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह चिट्ठी दिल्ली पुलिस को भी भेजी गई है। हालांकि अभी चिट्ठी भेजने वाले के संबंध में कोई खुलासा नहीं हुआ है। उसने अपना नाम भी गुप्त रखने को कहा है। इसे तांत्रिक के खिलाफ एक साजिश भी माना जा रहा है।

'बुराड़ी कांड का जिम्मेदार कराला का तांत्रिक'

रिपोर्ट्स के मुताबिक चिट्ठी में लिखा है, 'भाटिया परिवार कराला स्थित एक तांत्रिक के पास जाता रहा है, जो एक मंदिर में बैठता है। उसकी पत्नी भी तंत्र-मंत्र करती है, वे किसी को मारने या परेशान करने के बदले पैसे लेते हैं। मैंने खुद भाटिया परिवार को उस तांत्रिक के पास आते-जाते देखा है। खत लिखने का मकसद उस तांत्रिक का भंडाफोड़ करना और भाटिया परिवार की मौत का सच सामने लाना बताया है।'

कश्मीर घाटीः सुरक्षाबलों से भिड़ंत में घायल हुए 20 नागरिक और 2 जवान, दो आतंकी ढेर

नाम नहीं बताने की गुजारिश

गौरतलब है कि चिट्ठी भेजने वाले ने अपने नाम का खुलासा नहीं करने की बात कही है। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि हो सकता है यह तांत्रिक से निजी दुश्मनी निकालने की साजिश हो। पूरे मामले में कई दृष्टिकोण से जांच होने के बाद अब भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है। लेकिन अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र से जुड़ी डायरियां बरामद होने के बाद कराला के इस तांत्रिक पर भी जांच की गाज गिरनी तो तय है।

पाकिस्तानियों की साजिश थी कश्मीरियों को लेकर भारतीय सेना के खिलाफ आई यूएन की रिपोर्ट