24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुराड़ी कांड: जब भगवान आएंगे तो मेहमान चले जाएंगे, सभी लोग तैयार रहो…

दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के लोगों की सामुहिक हत्या का मामला पूरी तरह से तंत्र मंत्र और अंधविश्वास की ओर मुड़ चुका है।

2 min read
Google source verification
BURARI

BURARI

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के लोगों की सामुहिक मौत का मामला पूरी तरह से तंत्र मंत्र और अंधविश्वास की ओर मुड़ चुका है। घटना के बाद घर से मिले रजिस्टर ने इन आशंकाओं को बल दिया है। रजिस्टर में कुछ ऐसी बातों को भी जिक्र किया गया, जिसको सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर वह कौन सी शक्ति, सम्मोहन या तंत्र मंत्र था, जिसमे यह भाटिया परिवार पूरी तरह से फंस चुका था। इसके साथ सवाल यह भी है कि परिवार में आखिर कौन था जो रजिस्टर में पूरे दिन का हाल लिखता था।

कानून के शिकंजे में फंसीं प्रियंका चोपड़ा, अवैध निर्माण पर बीएमसी ने जारी किया नोटिस

रजिस्टर का सच

‘तुमसे पहले ही कहा गया था कि आज दो जोत जलानी हैं, लेकिन तुमने ऐसा क्यों नहीं किया...। इसके साथ ही प्रभजोत और नीतू को दो दिन तक कूलर में सोने के लिए कहा गया था, इन दोनों की यही सजा है। ..तुम ध्रुव की पढ़ाई फोकस रखो, पता है ना भगवान कभी भी घर में पधार सकते हैं। सही होगा कि पूरी तैयारी रखी जाए...। लिखा है कि मैं मंगलवार को सामग्री लेकर आऊंगा, जिसके बाद तुम जाप पर बैठ जाना। अगले दिन रावत भाटा सोनीपत से आएंगे। लेकिन जब भगवान आएंगे तो मेहमान चले जाएंगे’।

बरगद के पेड़ में छुपा बुराड़ी कांड का रहस्य? गदा बाबा ने किया था भाटिया परिवार का ब्रेन वॉश

जानकारी मिली है कि यह रजिस्टर कुछ अजीब लिखावट, रहस्यमयी घटनाओं और न जाने किन-किन ऐसे बातों से भरा पड़ा है, जिनकों पूरी तरह समझना भी मुश्किल है। 200 पेज वाले इस रजिस्टर में कई मंत्र साधनाओं का भी जिक्र है। रजिस्टर में आत्मा के परमात्मा से मिलन के बारे में बताया गया है। ऐसा लगता है कि भाटिया परिवार किसी ऐसी शक्ति के साथ जुड़ा था, जिसके अनुसार ही उनकी पूरी दिनचर्या निर्धारित होती थी। हालांकि पुलिस इसकी सच्चाई जानने के लिए विशेषज्ञों की राय लेने की बात कह रही है।