8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवार को वश में करने के लिए ये खास तरीका अपनाता था ललित, वारदात वाले दिन भी इसी का लिया सहारा

परिवार को वश में करने के लिए ये खास तरीका अपनाता था ललित, वारदात वाले दिन भी इसी का लिया सहारा

2 min read
Google source verification
lalit

परिवार को वश में करने के लिए ये खास तरीका अपनाता था ललित, वारदात वाले दिन भी इसी का लिया सहारा

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी में हुई 11 मौत की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। घटना के तीन दिन के अंदर इस मामले में हर थोड़ी देर में एक बड़ा खुलासा हुआ। कभी पुलिस तो कभी पड़ोसी हर बार इस केस में शक की सुई घूमती रही। कभी आत्महत्या तो कभी हत्या की तरफ सबूतों ने इशारा किया। आखिरकार पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आई उसने भी इस केस में सभी को चौंकाया और खुलासा हुआ है परिवार में छोटा भाई ललित ही इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड था। आपको बताते हैं कि आखिर वो क्या वजह थी कि परिवार का हर व्यक्ति ललित की बात पर आंख मूंद कर विश्वास कर लेता था। आइए जानते ललित का वो राज जिससे वो करवा लेता था परिवार से हर काज...


पूजा था बड़ा हथियार
परिवार को वश में करने के लिए ललित का सबसे बड़ा हथियार था पूजा-पाठ। जी हां ललित रोजाना दिन में तीन बार एक विशेष पूजा करता था। उसकी इस पूजा में परिवार के सदस्य भी मौजूद रहते थे। इसी पूजा से उसने पूरे परिवार को अपना फॉलोवर बना लिया था। उसकी इस पूजा (तंत्र-मंत्र) में कुछ ऐसे अनुष्ठान थे, जिसके चलते परिजन उसकी हर बात बिना सोचे समझे मान लेते थे।


तय था पूजा का वक्त
घर से मिली डायरी में लिखी बातों पर यकीन करें तो ललित की दिनचर्या काफी चौंकाने वाली थी। उसकी सोच और उसके काम बहुत ही अलग थे। डायरी में इस बात की जिक्र किया गया है कि ललित दिन में विशेष पूजा करता था जिसका समय भी तय था। वो दिन सुबह 8 बजे, दोपहर 12 बजे और राज में 10 बजे तीसरी बार पूजा करता था। ललित की इस पूजा के वक्त और बाद में भी परिवार उसका अनुसरण करता था।


मृत पिता से करता था बातचीत
ललित का व्यक्ति पूरी तरह संदेह से भरा हुआ था। घर से मिले रजिस्टरों में ललित काफी कुछ लिखा है। इस रजिस्टर में लिखी बातों पर गौर करें तो 2011 से ही ललित अपने मृत पिता से बातें करता था। चौंकाने वाली बात ये है कि उसके बात करने का जरिया सपने थे। जी हां ललित अपने सपनों में मृत पिता से बातें करता था और उनसे मिले निर्देशों को मानता था। ऐसा फिल्मों में तो आपने कई सुना होगा, लेकिन हकीकत में शायद पहली बार आप ये बात पढ़ रहे होंगे।


ललित ने पूरे परिवार को भरोसा दिलाया था कि वट पूजा यानी बरगद की पूजा कर के सब परमात्मा से मिल कर वापस आ जाएंगे और सामान्य जिंदगी जीएंगे। पूरा आध्यात्मिक परिवार ललित के इस अंधविश्वास की बातों में आ गया और खुशी-खुशी से बच्चों समेत पूरा परिवार वट पूजा करने के लिए तैयार हो गया।