
गटर और नाली में लेटकर वोट मांग रहा पाकिस्तान का यह नेता, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
दिल्ली। राजधानी में बुराड़ी के संतनगर में हुई सामुहिक मौत मामले में 6 मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मौत फंदे पर लटकने की वजह से हुई है। वहीं जानकारी मिली है कि सभी मृतकों ने अपनी आंखें दान की गई हुईं हैं। इस खुलासे ने पुलिस की जांच को नया मोड़ दे दिया है। हालांकि अभी 5 लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी शेष है। बता दें कि बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों का फांसी फंदे पर लटका मिलने से देश भर में सनसनी मची है। वहीं, मृतक भाटिया परिवार के सदस्यों की व्यवहार कुशलता और भलापन लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस तरह के परिवार के लोगों के साथ घटी यह घटना लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है।
वहीं पुलिस को शवों के पास से मिले 6 मोबाइल की सीडीआर निकलवाकर पुलिस उनकी कॉल रिकॉर्ड तलाश रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि भाटिया परिवार के इन सभी मोबाइलों को साइलेंट मोड़ पर अलमारी रखा गया था। पुलिस के अनुसार भाटिया परिवार 6 में से 5 मोबाइल नंबरों पर सबसे अधिक कॉल की गईं थीं।
मोबाइल पर कॉल के नंबरों की छानबीन के लिए पुलिस उनकी लोकेशन आदि ट्रेस करने में जुटी है। बताया जा रहा है ये कॉल घटना के समय की गई थी। यह हैरान करने वाली एक बात यह है कि भाटिया परिवार का ही सदस्य ललित पिछले सात दिनों से मौन व्रत धारण किए हुए था। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि ललित ही घर में सबसे आखिर में आया था। फुटेज में ललित कुत्ते के साथ घर में दाखिल होता नजर आ रहा है।
Updated on:
02 Jul 2018 02:46 pm
Published on:
02 Jul 2018 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
