
बुराड़ी केस: भाटिया परिवार के 5 नंबरो पर की गई थी सबसे अधिक कॉल, एक शख्स हफ्ते भर से था मौन
दिल्ली। राजधानी में बुराड़ी के संतनगर में सामुहिक मौत ने पूरे देश को सकते में ला दिया है। एक ही परिवार के 11 सदस्यों का फांसी के फंदे पर लटका मिलना लोगों को हजम नहीं हो रहा है। आस-पड़ोस में अपनी शराफत और बेहतरीन व्यवहार के लिए लोकप्रिय भाटिया परिवार के साथ घटी इस घटना को लेकर लोग हैरान हैं। शवों
के पास से मिले 6 मोबाइल की सीडीआर निकलवाकर पुलिस उनकी कॉल रिकॉर्ड तलाश रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि भाटिया परिवार के इन सभी मोबाइलों को साइलेंट मोड़ पर अलमारी रखा गया था।
6 में से 5 मोबाइल नंबरों पर सबसे अधिक कॉल
पुलिस जांच में सामने आया है कि भाटिया परिवार 6 में से 5 मोबाइल नंबरों पर सबसे अधिक कॉल की गईं थीं। मोबाइल पर कॉल के नंबरों की छानबीन के लिए पुलिस उनकी लोकेशन आदि ट्रेस करने में जुटी है। बताया जा रहा है ये कॉल घटना के समय की गई थी। हैरान करने वाली एक बात यह है कि भाटिया परिवार का ही सदस्य ललित पिछले सात दिनों से मौन व्रत धारण किए हुए था। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि ललित ही घर में सबसे आखिर में आया था। फुटेज में ललित कुत्ते के साथ घर में दाखिल होता नजर आ रहा है।
कौन-कौन थे परिवार में
पड़ोसियों ने बताया कि भाटिया परिवार में 11 सदस्य थे जिनमें —
— नारायण देवी(77) साल
— भुवनेश उर्फ भूप्पी (50)
— ललित (45),
— भुवनेश की पत्नी सविता (48)
— नीतू (25),
— मोनू (23) व
— ध्रुव (15),
— ललित की पत्नी टीना (42)
— शिबू उर्फ शिवम (15) इनके अलावा भाटिया परिवार के साथ रहने वाली नारायण देवी की विधवा बेटी प्रतिभा (57) और उसकी नातिन दोहती प्रियंका (33) भी मृत मिली।
Updated on:
02 Jul 2018 10:46 am
Published on:
02 Jul 2018 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
