10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में लटकी 11 लाशें: पहले पड़ोसी ने देखा सामुहिक मौतों का भयानक मंजर, पुलिस बताया मौके हाल

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रविवार को यहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक परिवार के 11 सदस्य मृत पाए गए।

2 min read
Google source verification
news

fgfgfg

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रविवार को यहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक परिवार के 11 सदस्य मृत पाए गए। बुराड़ी क्षेत्र के संत नगर में दो मंजिला घर में मिले शवों में सात महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। घटना का खुलासा तब हुआ जब एक पड़ोसी ने घर के दरवाजे खुले पाए। शक होने पर जब पड़ोसी युवक ने घर के अंदर जाकर देखा तो आंखें खुली की खुली रह गई। अंदर का मंजर बहुत भयानक था। घर में 11 लाशे इधर-उधर बेतरतीबी से पड़ी थीं।

घर में 11 लाशें: घटनास्थल पर पहुंचे सीएम केजरीवाल, उलझती जा रही है मौत की गुत्थी

संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश खुराना ने कहा कि इनमें से कुछ फंदे से लटके मिले जबकि कुछ के शव जमीन पर पड़े हुए थे, जिनके हाथ और पैर बंधे हुए थे। अधिकारी ने कहा कि प्रथम ²ष्टया हमें लगा कि इन्होंने आत्महत्या की है लेकिन हम हत्या के अन्य संभावित कोण से भी जांच कर रहे हैं। हम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं।खुराना ने कहा कि तीन किशोरों सहित सात महिलाओं और चार पुरुषों के शव पाए गए हैं। हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। हमने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतकों में से दो भाई भूपिंदर और ललित सिंह हैं, जिनमें से भूपिंदर किराने की दुकान चलाते थे, जबकि ललित सिंह बढ़ई की दुकान चलाते थे। दोनों घर से ही व्यवसाय करते थे। खुराना ने कहा कि दुकान रोजाना सुबह छह बजे खुल जाती थी लेकिन जब आज सुबह 7.30 बजे तक दुकान नहीं खुली तो एक पड़ोसी दूध खरीदने के लिए गया। जांच करने पर पड़ोसी ने घर का दरवाजा खुला पाया, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

दिल्ली: एक घर में 11 शव मिलने से दहली राजधानी, मरने वालों में सात महिलाएं भी शामिल

एक पड़ोसी ने कहा कि ललित और भूपिंदर दोनों बहुत दोस्ताना थे .. वे आत्महत्या नहीं कर सकते। मैंने कल रात भूपिंदर से बात की थी। वह बहुत खुश थे और कही से तनाव में नहीं लग रहे थे।