21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में डीजे वाले को नहीं दी खाने की प्लेट तो पीट-पीटकर कर दी कैटरिंग वाले की हत्या

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-12 में एक चौंकाने वाली घटना में दो लोगों ने कैटरिंग स्टाफ की पीट-पीट कर हत्या कर दी, क्योंकि डीजे वर्कर्स के लिए खाने की प्लेट नहीं लाए थे।

2 min read
Google source verification
death

death

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-12 में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी में डीजे उनके साथियों को खाने की प्लेट नहीं दी। इस बार को लेकर डीजे वर्कर्स और कैटरिंग स्टाफ के बीच झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस हिंसक लड़ाई में कैटरिंग स्टाफ को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) रजनीश गर्ग ने कहा कि प्लेट को लेकर हुए विवाद के कारण उनके और दो अन्य लोगों के बीच हिंसक लड़ाई हुई और प्लास्टिक के टोकरे से उनके सिर पर वार किया गया।


उपायुक्त रजनीश गर्ग ने बताया कि गुरुवार की सुबह 12 बजकर 58 मिनट पर प्रशांत विहार थाने को रोहिणी के सेक्टर-12 में जापानी पार्क के पास सावरियां टेंट के पीछे लड़ाई की सूचना मिली।बताया जा रहा है कि खाने की प्लेट को लेकर यह झगड़ा हुआ था। चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि किरारी के प्रेम नगर निवासी संदीप ठाकुर हमलावरों से हुई लड़ाई में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके दोस्त उसे बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


एडिशनल डीसीपी (रोहिणी) रजनीश गर्ग ने कहा कि प्रेम नगर निवासी 48 वर्षीय ठाकुर की एक शादी समारोह में खाने की थाली को लेकर हुई मारपीट के बाद मौत हो गई। गर्ग ने खुलासा किया, डीजे के दो सहायकों ने मृतक को पीटा और उनमें से एक ने प्लास्टिक के टोकरे से उसके सिर पर वार किया।


पुलिस ने बताया कि प्रशांत विहार पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 34 (सामान्य मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब तक की जांच में पता चला है कि जिस वक्त मारपीट हुई उस वक्त मौके पर चार लोग मौजूद थे। जांचकर्ताओं के अनुसार, घातक घटना में चार लोग शामिल थे। डीसीपी ने कहा, उनमें से दो को हिरासत में लिया गया था और अन्य दो को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है।