
सीबीआई ने 19 राज्यों में 110 स्थानों पर की छापेमारी, 30 मामले दर्ज
नई दिल्ली।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ( CBI Raids ) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 110 स्थानों पर रेड मारी। सीबीआई ने छापेमारी के दौरान इन ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया।
30 अतिरिक्त मामले दर्ज
सीबीआइ ( CBI raids ) ने इस दौरान भ्रष्टाचार, आपराधिक कदाचार और हथियार तस्करी संबंधित 30 अतिरिक्त मामले दर्ज किए हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी सीबीआइ की ओर से देश के कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
देशभर में 50 जगह सीबीआई ( CBI Raids ) के छापे
आपको बता दें कि इससे पहले 2 जुलाई को भी सीबीआई ( CBI Raids ) ने बैंक ऋण के बड़े बकाएदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। तब सीबीआई ने देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी की थी।
640 करोड़ रुपये के लिए छापेमारी
सीबीआई ( CBI Raids ) के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि कई टीमों ने 18 शहरों में कंपनियों, प्रमोटरों, निदेशकों और बैंक अधिकारियों के आवासों और व्यावसायिक परिसरों पर 640 करोड़ रुपये के लिए छापेमारी की।
भोपाल व कर्नाटक में कोलार शामिल
जिन जगहों पर छापेमारी ( CBI Raids ) की गई, इसमें दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, ठाणे, पुणे, वलसाड, सूरत, लुधियाना, गुरुग्राम, गया, तमिलनाडु में पलानी, भोपाल व कर्नाटक में कोलार शामिल थे।
Updated on:
09 Jul 2019 10:56 pm
Published on:
09 Jul 2019 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
