
नई दिल्ली। हैदराबाद से दिशा गैंगरेप और मर्डर केस से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। यहां टोल प्लाजा के पास लगे एक सीसीटीवी में दिशा गैंगरेप और मर्डर की घटना से जुड़े सनसनीखेज फुटेज मिले हैं। एक न्यूज चैनल ने दावा कि पुलिस ने इस मामले को सुलझाने में इन सीसीटीवी फुटेज की ही मदद ली है।
जानकारी के अनुसार इन फुटेज में आरोपियों के उस ट्रक की पहचान हुई है, जिससे पुलिस को हत्यारों के बारे में लीड मिलती चली गई। टोल प्लाजा से पुलिस को ट्रक का नंबर मिला। पुलिस ने जब ट्रक के मालिक श्रीनिवासन रेड्डी से इस बारे में पूछताछ की तो पूरी की पूरी गुत्थी सुलझती चली गई। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ट्रक पर दो ऐसे शख्स काम कर रहे हैं, जो दुष्कर्म मामले में आरोपी थे।
दरअसल, ये फुटेज टोल प्लाजा के पास स्थित एक फैक्ट्री के सीसीटीवी कैमरे से लिए गए हैं। फुटेज में आरोपियों का ट्रक उस घटनास्थल पर खड़ा नजर आ रहा है, जहां इस दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया गया। यहीं पर गैंगरेप पीड़िता दिशा ने अपनी स्कूटी ट्रक के पीछे खड़ी की थी। फुटेज में साफ नजर आया कि 26 नवंबर खड़ा यह ट्रक, 27 तारीख को अचानक हरकत में आ गया। यही नहीं आरोपी ट्रक में बैठे नजर भी आ रहे हैं।
Updated on:
09 Dec 2019 02:00 pm
Published on:
09 Dec 2019 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
