19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉडल आंचल के घर से जब्त हुए सीडी और लड़कियों की अश्लील तस्वीरें, 19 अफसरों के नाम भी मिले

मॉडल आंचल यादव हत्याकांड पुलिस जांच में तेजी आ गई है।

3 min read
Google source verification

धमतरी

image

Deepak Sahu

Mar 29, 2019

crime news

मॉडल आंचल के घर से जब्त हुए सीडी और लड़कियों की अश्लील तस्वीरें, 19 अफसरों के नाम भी मिले

धमतरी. मॉडल आंचल यादव हत्याकांड पुलिस जांच में तेजी आ गई है। इस सिलसिले में बुधवार को आईजी हिमांश गुप्ता धमतरी आए। वे बालोद एसपी के साथ मृतिका के घर पूछताछ के लिए गए। पुलिस की टीम ने मोबाइल कॉल भी खंगाला। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार जांच-पड़ताल से अब तक जो सबूत हाथ लगे हैं, उसके अनुसार जल्द ही हत्यारे तक कानून के हाथ पहुंच जाएंगे।

हाईप्रोफाइल आँचल यादव हत्याकांड मामले में पैसे और ब्लैकमेलिंग पर पुलिस की जांच टिकी हुई हैं। पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी हैं। साथ ही मृतिका आँचल के मोबाइल व लैपटॉप की डिटेल भी खंगाली जा रही हैं। उधर सूत्रों का दावा हैं कि मॉडल आंचल यादव का ना सिर्फ उदय सिंह, बल्कि और भी कई लोगों से पैसे और ब्लैकमेलिंग को लेकर विवाद हो चुका था। उसका एक तांत्रिक से भी विवाद हुआ था।

सोशल मीडिया साइट्स पर खुद की ही फोटो को अपलोड कर मॉडल बताने वाली आँचल यादव के घर फ्लावर वैली घर से पुलिस को कई सारी आपत्तिजनक सामग्रियां मिली हैं। जिसमे वन सेवा विभाग के 19 अफसरों के नाम भी मिले हैं। वन विभाग के एक रेंजर उदय सिंह ठाकुर की करीबी रही आंचल यादव की हत्या के बाद पुलिस को तफ्तीश के दौरान कई सनसनीखेज जानकारी मिली है।

पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के निर्देश के बाद बालोद पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी की अगुवाई में गठित टीम ने बुधवार को रायपुर स्थित फ्लावर वैली में आंचल के घर पर छापामार कार्यवाही में कई आपत्तिजनक सामाग्री बरामद की है। पुलिस ने एक लैपटॉप, चार पैन ड्राइव, एक हार्डडिस्क सहित कई तरह की सीडी और कम उम्र की लड़कियों की अश्लील तस्वीरों की जप्ती बनाई है। इन लड़कियों के साथ रायपुर शहर के कई रसूखदार घरानों के लड़कों की तस्वीरें भी हैं।

इसके अलावा पुलिस को वन सेवा के 19 ऐसे अफसरों के बारे में भी पता चला है। जो मृतिका आंचल यादव के संपर्क में थे। पुलिस को विनय विपिन बिहारी नाम के एक ऐसे कोयला कारोबारी के बारे में भी जानकारी मिली हैं। जिसने आंचल को रायपुर के फ्लावर वैली में मकान दिलवाया था। बताते हैं कि यह कोयला कारोबारी आंचल के घर नियमित रुप से आया-जाया करता था।

मृतिका आँचल धमतरी निवासी थी-

मूल रुप से धमतरी की रहने वाली आंचल वैसे तो एक साधारण परिवार से हैं। पिता आबकारी विभाग में निरीक्षक थे। लेकिन पैसों की चमक-दमक और ऐशो-आराम की जिंदगी ने उसे बेहदहाईप्रोफाइल बना दिया था। वह पहली बार सुर्खियों में तब आई जब उसने धमतरी के एक रेंजरउदय सिंह ठाकुर के साथ खुद की आपत्तिजनक तस्वीरों को सार्वजनिक किया। आंचल था कि उदय ठाकुर लंबे समय से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।

पुलिस ने तब आंचल की शिकायत पर कार्यवाही करने के बजाय उदय सिंह की रिपोर्ट को तव्वजो दी थीं और उसे ढाई महीने जेल में रहना पड़ा था। अभी चंद रोज पहले जब उसकी हत्या हुई तब वह धमतरी में थीं। बहराल पुलिस जप्त किए लैपटॉप, पैन ड्राइव की जांच कर रही है। पुलिस ने घटना के बाद जो मोबाइल जप्त किया है उसमें कई रसूखदार लोगों का मैसेज भी है।